Advertisment

MP Corona Update: प्रदेश में फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट! इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज

MP Corona Update: प्रदेश में फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट! इस जिले में सबसे ज्यादा मरीजMP Corona Update: Big explosion of Corona again in the state! Most patients in this district

author-image
Bansal News
MP Corona Update: प्रदेश में फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट! इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज

भोपाल। त्योहारों के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश में बीते कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 8 भोपाल तो वहीं 9 मामले इंदौर से सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 99 हो गई है। 24 सितंबर के बाद से प3देश में लगातार 10 से 12 नए केस सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं वहां स्वास्थ्य अमला तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 60 से अधिक केस मिले हैं, जिन जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है उनमें भोपाल, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल हैं. इसके अलावा नीमच, रतलाम, राजगढ़ में 1-1 मामले आए हैं.

Advertisment

जिले में कोरोना संकट
बता दें कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान इंदौर हॉटस्पॉट रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज इंदौर से ही निकलकर सामने आए थे। वहीं अब एक बार फिर से जिले में कोरोना संकट गहराने लगा है।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है।

corona virus corona Chhattisgarh Corona update corona update coronavirus update corona update news corona in india corona news cg corona update corona in MP MP Corona MP CORONA NEWS mp-cg corona update coronavirus in Mp madhya pradesh corona update MP corona update MP Corona Case corona bjp mp corona news live corona news today corona update live mp cg corona news mp corona crisis MP Corona curfew mp corona lockdown news mp corona news 2021 mp corona news live mp corona news update today mp corona update bhopal mp corona update live today mp corona update today hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें