भोपाल। पिछले कुछ दिनों से MP Corona Update कम हुए कोरोना के केसों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जी हां प्रदेश में रविवार को एक साथ 17 नए केस सामने आने से एक बार फिर हडकंप मच गया है। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। 21 नवंबर को मध्यप्रदेश में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें भोपाल-इंदौर के साथ दमोह में भी नए केस मिले है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 85 हो गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 6 नए मरीज दुर्ग में सामने आए हैं। इसके अलावा रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में तीन-तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 295 हो गई है। बता दें कि पिछले माह सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 200 के आसपास था। वहीं सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना पर कंट्रोल के लिए फिर से नियमों में सख्ती बरतने की जरूरत है।
इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा मरीज —
एमपी में नए 17 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या हुई 85 हो गई है। जिसमें भोपाल में एक दिन में 5 संक्रमित एक साथ मिले हैं। वहीं इंदौर में 6, दमोह में 4, शहडोल में 2 मरीज मिले हैं।