https://youtu.be/cansH_MdQK8
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना MP Corona Update का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना के 48 नए मरीज सामने आए हैं। परेशान करने वाली बात यह है कि अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं सामने आए 48 में से 37 लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर में 32 केस सामने आए हैं जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें इसके पहले भी राजगढ़ में नवोदय स्कूल के एक साथ करीब 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्टल में ही क्वाराइटीन कर दिया गया था।
कोरोना एक नजर —
- एमपी में 285 कोरोना के एक्टिव केस
- इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज मिले
- भोपाल में 24 घंटे में 6 केस मिले
- उज्जैन, झाबुआ और जबलपुर में 2-2
- नरसिंहपुर, ग्वालियर, खरगोन और रतलाम में 1-1 मरीज मिले हैं।
- बाकी कुछ अन्य जिलों से केस हैं।
- ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रदेश में 9 मामले, 7 रिकवर
- प्रदेश में 24 घंटे में 48 केस इनमें 37 को दोनों डोज लगे थे।
- इंदौर में मिले 32 केस में 3 बच्चे
- MP के 22 जिलों में फिर फैला कोरोना का वायरस