भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बीते 24 घंटों में निकले रिकार्ड तोड़ 221 केसों ने सभी को चिंतिक कर दिया है। इनमें से करीब आधे केस तो केवल इंदौर में ही निकले हैं। जिसे लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह नेे जल्द ही प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं।
उनके अनुसार जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, वह स्थिति खतरनाक है। अगर ऐसे ही केसों में इजाफा हुआ, स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो इसे लेकर अब प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं शादियों में मेहमानों की संख्या को भी सीमित रखा जाएगा। पिछले वर्ष दूसरी लहर में तबाही मचाने वाला डेल्टा अभी भी तेजी से पैर फैल रहा है। करीब 9 दिन पहले 24 दिसंबर तक की रिपोर्ट की बात करें तो जहां मिले कुल 2356 केसेस में से 828 केस चिंता बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने इस बात की संकेत दिए हैं कि कोरोना प्रतिबंध की गाइड लाइन सबसे पहले इंदौर में आ सकती है।
- 24 दिसंबर तक आई सरकारी रिपोर्ट 2356 रिपेार्ट में मिले 828 में वेरियंट परेशान करने
- डेल्टा + के 14
- यूके स्ट्रेन अल्फा 79
- डेल्टा का ट्रिपल म्यूटेशन 735
- ओमिक्रॉन 11