Advertisment

MP Corona Update : जबलपुर के बाद अब इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट! इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या

MP Corona Update : जबलपुर के बाद अब इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या mp-corona-update-after-jabalpur-now-a-new-variant-of-corona-found-in-indore-the-number-of-active-cases-increased-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Corona Update : जबलपुर के बाद अब इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट! इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या

इंदौर। MP Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरे देश में अलर्ट है। तो वहीं एमपी में भी इस नए वैरिएंट ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। जी हां बीते सप्ताह जबलपुर में मिले अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अब दूसरा केस इंदौर में आया है। जिसके बाद एमपी एक्टिव केसो की संख्या 5 हो गई है।

Advertisment

कहां कितने केस —
आपको बता दें प्रदेश में 5 एक्टिव केस हैं। mp-corona-update जिसमें सबसे अधिक केस भोपाल में हैं। कुल 5 केसों में 3 भोपाल में, एक-एक इंदौर और जबलपुर में हैं। अभी तक के कुल एक्टिव केसों की बात करें तो एमपी में अब तक 10 लाख 54 हजार 920 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जीनोम सिक्वेंसिंग के बिना नहीं एंट्री —
आपको बता दें वैसे भी केंद्र सरकार द्वारा पहले ही बाहर देश से आने वाले यात्रियों को बिना जीनोम सिक्वेंसिंग के एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। इसी बीच रविवार को एमपी में नया वैरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं।

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें —
सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में अब तक 10 लाख 54 हजार 920 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 10 हजार 776 की कोरोना के चलते मौत हो चुकी हैं। तो वहीं इनमें से 10 लाख 44 हजार 139 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हैं। तो वहीं भोपाल का एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।

Advertisment

corona update coronavirus update corona update news #corona update in india Corona Updates: cg corona update mp-cg corona update MP corona update corona update mp coronavirus new update corona update today corona update live mp corona news update today mp corona update bhopal mp corona update live today china corona update mp-cg coronavirus update mp-cg coronavirus update live mp corona update news mp corona update today top corona update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें