भोपाल। प्रदेश में बीते दो दिन से कोरोना के केस हजार के उपर निकले हैं। 48 घंटे 1617 के सामने आए थे। तो वहीं बीते 24 घंटे में एक बार फिर रिकार्ड तोड़ 1320 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यानि करीब 1 मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। भोपाल में किए गए 5936 टेस्ट में से 246 नए पॉजिटिव निकले हैं। तो वहीं 1 की मौत भी हुई है। भोपाल में तीसरी लहर में यह दूसरी मौत है। यहां एक्टिव केस 637 हो गए हैं। तो वहीं जबलपुर में 92, सागर में 38, होशंगाबाद में 4 और छिंदवाड़ा में 5 नए केस मिले हैं।
इंदौर में 584 केस —
इंदौर की बात करें तो यहां दूसरे दिन 584 नए मरीज सामने आए। जिसके बाद एक्टिव मरीज 1716 हो गए हैं। तो वहीं 138 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यहां संक्रमण दर 6.44 फीसदी हो गई है।