Advertisment

MP Corona Unlock : शॉपिंग मॉल, जिम आदि को खोलने की तैयारी, सिनेमा घर और स्वीमिंग पूल अभी भी रह सकते है बंद

1 जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले कुछ दुकानों को खोनने MP Corona Unlock  की अनुमति दी ​गई फिर बरद में शानिवार को जारी कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया।

author-image
Bansal News
Unlock New Guidelines: 21 जून से मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील, मॉल-रेस्टोरेंट और बाजारों को राहत

भोपाल। 1 जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले कुछ दुकानों को खोनने MP Corona Unlock  की अनुमति दी ​गई फिर बरद में शानिवार को जारी कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया। लेकिन उसके बाद भी शॉपिंग मॉल, जिम को 50% के साथ खोलने की तैयारी कर ली है। सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल पर कोई विचार नहीं किया गया  और होटल-रेस्टारेंट टेक अवे की सुविधा दी गई है।

Advertisment

50 प्रतिशत के साथ खोलने की तैयारी
बताया जा रहा है कि अब शॉपिंग मॉल, जिम, होटल-रेस्टारेंट को 50 प्रतिशत के साथ खोलने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी हो सकते है। जानकारी ये भी मिल रही है कि सिनेमा घर और स्वीमिंग पूल पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया जिस कारण इन पर अभी भी पाबंदी जारी रहेगा।

रविवार का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा
प्रदेश में अभी भी रविवार का कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है। वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस पर जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियां अपने स्तर पर निर्णय लेगी।

issued Closed preparations corona curfew cinema houses gyms MP Corona Unlock open shopping malls swimming pools
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें