भोपाल। MP Corona एमपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते24 घंटों मेंं 42 नए संक्रमित आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस राजधानी भोपाल bhopal में सामने आए हैं। जहां 15 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
कहां कितने केस —
आपको बता दें बीते 24 घंटों में 42 नए केस आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 250 हो गई है। तो वहीं इंदौर में मरने वालों का आंकड़ा 1471 हो गया है। राजधानी भोपाल में 15, इंदौर में 7 नए मरीज आए हैं। इंदौर में एक्टिव केस 55 हो गए हैं।
मध्यप्रदेश में अब तक लगे कुल टीके-13,39,37,302
प्रथम डोज- 6,07,49,272
द्वितीय डोज-5,92,32,040
प्रिकॉशन डोज-1,39,55,990
बच्चों का रखें ध्यान — MP Corona Alert
बदलता मौसम एक ओर गले में इंफेक्शन से परेशान किए है। तो वहीं एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता में डाल रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बच्चों का इससे बचाव किया जाए। एक तरह एमपी mp में कक्षा तीसरी, चौथी, छटवीं, सातवीं के पेपर 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। 15 अप्रैल को एमपी बोर्ड का निरस्त हुआ पेपर भी है। सीबीएसई cbse स्कूलों में प्रायमरी और सैकेंडरी सेक्शन की कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि प्रॉपर मास्क mask और कोविड के बचाव के नियमों का पालन करते हुए उन्हें व्यवहार अपनाने की सलाह दी जाए।
कोरोना के साथ ही एमपी mp में सर्दी, खांसी और गले में खरास के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बच्चों के साथ—साथ बड़ों की भी ये बदलता मौसम परेशान कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि यदि आपको भी अगर कोरोना के लक्षण समझ में आए तो बिना देरी करे कोविड टेस्ट covid test कराएं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें।