भोपाल। राजधानी भोपाल में MP Corona कोरोना के नए केस में लगातार कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 1098 नए पॉजिटिव सामने आए हैं तो वहीं तीसरी लहर में 15 जनवरी को 1175 मरीज मिले थे। इसके बाद क्रमश संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। कोरोना की स्थिति को नियंत्रित देखते हुए शादियों में मेहमानों संबंधी पाबंदियां हटा दी हैं।
बीते कुछ दिनों में 20 दिन की बात करें तो इस दौरान लगातार कम होते केसों ने पॉजिटिविटी रेट भी कम कर दिया है। जो अब घटकर अब 19% पर आ गई है। यहां लगातार पांचवें दिन 2 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। 5 दिन में 10 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल वर्तमान तक 229 संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नए केस मिलने के बाद शहर में एक्टिव केसों की संख्या 9805 हो गई हैं।