भोपाल। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार कमी होती दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो भोपाल में हुई कुल 5675 सैंपल की जांच में 1112 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें दस दिन पहले तक राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 21 सौ पार कर गया था। उस समय संक्रमितों की संख्या 25 प्रतिशत से ज्यादा थी।
एक्टिव केस की संख्या इतनी —
कोरोना की दस्तक से अब तक भोपाल में 1 लाख 60 हजार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल शहर में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 10 हजार 870 है। तो वही यहां पर 10 हजार 737 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।