Advertisment

MP Corona Meeting : बड़े मेलों पर लगी रोक, 50 प्रतिशत उपस्थिति ​के साथ चलते रहेंगे स्कूल,अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगेगा

कोरोना की MP Corona Meeting समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आज कई निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर सक्रिय रहे। होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं

author-image
Bansal News
MP Corona Meeting : बड़े मेलों पर लगी रोक, 50 प्रतिशत उपस्थिति ​के साथ चलते रहेंगे स्कूल,अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगेगा

भोपाल। कोरोना की MP Corona Meeting समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आज कई निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर सक्रिय रहे। होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उनसे रोज दो बार बात की जाए। हमारा सिस्टम पूरी तरह एक्टिव हो जाए। अभी स्थिति चिन्ताजनक नहीं है, लेकिन केस बढ़ रहें है। 16 तारीख को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का हंड्रेड परसेंट वैक्सिनेशन हो जाए। ये हमारा टारगेट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक से टेस्ट होने चाहिए, आंकड़े ठीक ढंग से उसी दिन के आए , ताकि स्थिति का आंकलन वास्तविक ढंग से किया जा सके। मास्क को लेकर कड़ाई से पालन हो, अनावश्यक प्रतिबंध न लगाएं, जब जरूरत पड़ेगी तो तुरन्त कदम उठाएंगे। स्कूल भी अभी 50 परसेंट से चलने दें। बड़े मेलों पर रोक लगा दी गई है।

Advertisment
corona corona update meeting MP CORONA NEWS corona meeting corona control meeting on corona meeting on coronavirus meeting on covid 19 meeting on covid-19 crisis MP Corona Meeting shivraj cabinet meeting updates shivraj corona meeting shivraj meeting shivraj meeting corona shivraj meeting on coronavirus crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें