भोपाल। प्रदेश में कोरोना के साथ—साथ ओमिक्रोन का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 3 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। तो वहीं ग्वालियर में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। DRDE के सीनियर साइंटिस्ट ओमिक्रॉन के नए ओमिक्रोन से संक्रमित हो गए हैं। आपको बता दें प्रदेश में तीसरी लहर में अब तक 12 लोग अपनी जान खो गए है। एक दिन पहले 22 साल की लड़की की मौत हुई थी । आपको बता दे प्रदेश में मंत्रि सहित दो IAS, IPS भी संक्रमित हुए हैं।
कोरोना एक नजर —
- 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए केस आए
- कोरोना का हॉट स्पॉट बना इंदौर
- इंदौर में 1 हजार 169 कोरोना के नए केस आए
- सोमवार को इंदौर में मिले थे कोरोना 948 मरीज
- भोपाल में 562
- ग्वालियर में 502
- जबलपुर में 242
- सागर में 152
- उज्जैन में 124
- प्रदेश में कोरोना के 11 हजार 265 एक्टिव केस
- सागर में 21 साल के युवक की संक्रमण से मौत
- तीसरी लहर में सागर में संक्रमण से दूसरी मौत
- एक दिन पहले 22 साल की लड़की की हुई थी मौत
- मध्य प्रदेश में तीसरी लहर में अब तक 12 की जान गई
- ग्वालियर DRDE के सीनियर साइंटिस्ट को ओमिक्रॉन
- ग्वालियर में नए वैरिएंट ओमिक्रॉम की एंट्री
- DRDE के साइंटिस्ट ओमिक्रॉन से संक्रमित
- चंडीगढ़ से ग्वालियर लौटे थे डीआरडीई के साइंटिस्ट
- जिले में कोरोना के 555 नए मरीज मिले
- एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर जीआरपी के टीआई
- जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर शामिल