ग्वालियर। MP Corona एमपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तो वहीं अब राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ग्वालियर में भी इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं। Gwalior के महाराज महाआर्यमन Mahaaryaman Scindia भी इससे संक्रमित हो गए हैं। इस बात की पुष्टि डॉक्टर आरकेएस धाकड़ द्वारा की गई है।
MP Weather Today: रात में बढ़ने लगी उमस, आज से इन जिलों में फिर बदलेगा मौसम
खांसी और बुखार की आई थी समस्या —
जानकारी के अनुसार महाआर्यमन Mahaaryaman Scindia को सबसे पहले खांसी और बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट Covid test कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव covid positive आई है। वे जय विलास महल में होम आइसोलेशन home isolation में हैं। उनका जरूरी इलाज हो रहा है।
MP News: आज बड़वानी दौरे पर रहेंगे CM Shivraj, 150 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
एमपी में इतने कोरोना संक्रमित —mp corona update
एमपी में बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में यहां 52 नए केस आए हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 16 केस मिले हैं। जिसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर हैं जहां 10 लोग संक्रमित हुए हैं। ग्वालियर में ये आंकड़ा 7 पर है। नए केस आने के बाद कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट corona positivity rate भी बढ़ कर 5.7 % पर पहुंच गया है।
Safety and precaution go hand in hand#CovidAppropriateBehaviour is all they demand#CoronaVirus #JansamparkMP pic.twitter.com/RHDOqlSvUw
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) April 12, 2023