भोपाल। प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इंदौर में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। बीते 24 घंटे में यहां रिकार्ड तोड़ 319 केस सामने आए हैं। तो वहीं भोपाल में भी आंकड़ा 100 से बस थोड़ी ही दूर है। यहां भी 92 केस मिले हैं। पर स्थिति इससे भी अधिक खराब हो सकती है। हो सकता है आंकड़े इससे भी अधिक हो सकते हैं। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक बार फिर पॉजिटिव हो गए हैं। एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
कहां—कितने केस —
- उज्जैन में 22 केस, सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा संक्रमित
- जबलपुर में 21
- रतलाम में 2
- खंडवा में 7 मरीज
- भोपाल में 92
- इंदौर में मिले 319
- ओमिक्रॉन के 9 मरीज
- ग्वालियर में 64
- शिवपुरी में 12
- सागर में 15 कोरोना
- CM की मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने वाले ACS भी संक्रमित
- राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी पॉजिटिव
- एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया भी कोरोना पॉजिटिव
- ACS की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
- नए संक्रमितों में 10 से लेकर 72 साल तक के लोग शामिल
- 10 से 18 साल तक उम्र के 23 मरीज
- नए संक्रमितों में 88 पुरुष और 38 महिलाएं
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जाँच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— – (@GovindSingh_R) January 4, 2022