Advertisment

MP Corona Alert : बदलते मौसम के साथ बढ़ा कोरोना, एमपी में इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज

MP Corona Alert : बदलते मौसम के साथ बढ़ा कोरोना, एमपी में इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज mp-corona-alert-corona-increased-with-changing-weather-most-patients-found-in-this-district-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Corona Alert : बदलते मौसम के साथ बढ़ा कोरोना, एमपी में इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज

भोपाल। MP Corona Alert  पूरे देश के साथ ही एमपी में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है। बीते सप्ताह से इसके मामलों में अचानक से उछाल आया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो मध्यप्रदेश में 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Advertisment

इन जिलों में बढ़ा संक्रमण — MP Corona Alert 
आपको बता दें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे की बात में भोपाल में 15 नए केस सामने आए हैं। तो जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 75 के पार हो गई है। वहीं प्रदेश भर में पिछले एक दिन में संक्रमण 100 के करीब पहुंच गए हैं।

इन जिलों में भी पैर पसार रहा है कोरोना — MP Corona Alert 
आपको बता दें राजधानी भोपाल और इंदौर के अलावा नरसिंहपुर, होशंगाबाद, खंडवा में कोरोना के मरीज बढ़े हैं। हालांकि अन्य जिलों में इससे राहत है। लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसके बढ़ते केसों ने ​चिंता बढ़ा दी है।

बच्चों का रखें ध्यान — MP Corona Alert 
बदलता मौसम एक ओर गले में इंफेक्शन से परेशान किए है। तो वहीं एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता में डाल रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बच्चों का इससे बचाव किया जाए। एक तरह एमपी में कक्षा तीसरी, चौथी, छटवीं, सातवीं के पेपर 8 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। तो वहीं सीबीएसई स्कूलों में प्रायमरी और सैकेंडरी सेक्शन की कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि प्रॉपर मास्क और कोविड के बचाव के नियमों का पालन करते हुए उन्हें व्यवहार अपनाने की सलाह दी जाए।

Advertisment

MP corona update MP Corona Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें