भोपाल। वैसे तो कोरोना MP Corona संक्रमण का खतरा कम होता नजर आ रहा है। लेकिन भोपाल की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित यहीं आ रहे हैं। यहां 24 घंटे की बात करें तो गुरुवार को राजधानी में 6072 सैंपल की हुई जांच में 1288 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है।
यानी संक्रमण करीब 20 प्रतिशत की दर से फैल रहा है। आपको बता दें तीन दिन पहले यही संक्रमण 25 प्रतिशत था। बुधवार को भोपाल में संक्रमितों की संख्या 1307 थी। हालांकि राहत भरी बात ये है कि तीसरी लहर में भोपाल में 2100 मरीज प्रतिदिन निकल रहे थे इसके बाद इनका आंकड़ा 1200 पर आ गया है।