Advertisment

MP में PWD में‌ क्वालिटी वर्क के लिए एक्शन: अब महीने में दो बार औचक निरीक्षण करेंगे चीफ इंजीनियर

Madhya Pradesh Government Construction Quality Review: एमपी में पीडब्ल्यूडी ने सड़क से लेकर पुल-पुलिया तक के निर्माण कार्यों में क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए सख्ती शुरू की

author-image
sanjay warude
Mp Government Action Contractor Blacklist (1)

हाइलाइट्स

  • एमपी के सात जिलों में अधिकारियों पर कार्रवाई
  • हर महीने में दो बार टीम निर्माण काम की करेगी जांच
  • अच्छा काम करने वलों को सम्मानित किया जाएगा
Advertisment

Mp Government Action Contractor Blacklist: मध्यप्रदेश (MP) के 7 जिलों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए पहुंची चीफ इंजीनियरों (Chief Engineer) की टीम को कई गंभीर कमियां मिली हैं। निर्माण में गड़बड़ी पर कांट्रैक्टर (Contractor) को ब्लैकलिस्ट (Blacklist) किया है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क से लेकर पुल-पुलिया तक के निर्माण कार्यों में क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी ने निर्णय लिया है कि एमपी में अब चीफ इंजीनियर महीने में दो बार औचक निरीक्षण करेंगे।

PWD मंत्री ने ये दिए निर्देश

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि इसी तरह यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हर महीने में दो बार यानी 15 दिन में एक बार चीफ इंजीनियरों की टीम निर्माण काम देखने पहुंचेगी। जिसके लिए उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए है। जिन निर्माण की गुणवत्ता बरकरार मिलेगी, उन अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

7 जिलों के 35 निर्माण देखे

दरअसल, प्रदेश के सात जिलों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को जांचने के लिए 7 चीफ इंजीनियर और उनकी टीम पहुंची थी। टीम ने सातों जिलों के 35 निर्माण कामों की स्थिति देखी। कुछ जिलों में टीम को संबंधित ठेकेदार, इंजीनियर और एसजीएम की गंभीर कमियां देखी गई।

Advertisment

जांच करने पहुंची थी टीम

चीफ इंजीनियर सहित उनकी टीम प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा, दतिया, इंदौर, मंदसौर, सागर और अनूपपुर सहित अन्य जिलों में पहुंची। यहां पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, सड़क विकास निगम, भवन विकास निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित कुल 35 निर्माण कार्यों देखे।

ये भी पढ़ें: MP की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस: सतना, जबलपुर, इटारसी से गुजरेगी, जानें ट्रेन का टाइम टेबल

अधिकारियों ने किया रिव्यू

जांच के बाद चीफ इंजीनियरों की टीम ने रिपोर्ट अपने—अपने विभागों के सीनियर अधिकारियों को प्रस्तुत की। जिसमें सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव, बीएनआर प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, भवन प्रमुख अभियंता एसआर बघेल व अन्य सीनियर अधिकारियों ने रिपोर्ट का रिव्यू किया। इसके बाद कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

Advertisment

इन पर की गई कार्रवाई

- विदिशा जिले के महामायी मंदिर पहुंच मार्ग व्हाया पाटन कमालिया के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानक मापदंडों की अनदेखी मिली। जिस पर मेसर्स इंफ्रा डेवलपर्स को ब्लैक लिस्ट किया गया। संबंधित अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
- दतिया जिले में इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग में लापरवाही पर एसजीएम आरके मिश्रा, सब इंजीनियर रविकांत सारस्वत की एक वेतन वृद्धि रोकी गई। उपयंत्री संतोष शर्मा को निलंबित किया गया।
- सागर जिले में जरुआखेड़ा आरओमी और सागर-खुर्द-बीना कार्य में देरी पर ठेकेदार पर पैनल्टी लगाई जाएगी।
- मंदसौर में राज्य मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर कार्रवाई होगी।

भोपाल के भेल कमर्शियल एरिया में भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर मौजूद, बढ़ती जा रही है आग

MP-Bhopal-BHEL-Fire-Update-Bhopal-Collector

MP Bhopal BHEL Fire: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल कमर्शियल एरिया में भीषण आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर मौजूद हैं। यहां गर्मी के चलते आग बढ़ती जा रही है। जानकारी के बाद भेल में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग नौ नंबर गेट पर लगी है। जानकारी के अनुसार भेल में ग्रीन बेल्ट में भीषण आग लगी है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी है उसके अनुसार पीछे के इलाके में ये आग लगी है। सीआईएसएफ (CISF) की टीम मौके पर मौजूद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news vidisha news sagar news Datia news MP government action MP Contractor Engineer Suspension Vidisha MP Contractor Engineer Suspension Sagar MP Contractor Engineer Suspension Datia MP Contractor Engineer Suspension Mandsaur MP Contractor Blacklist Madhya Pradesh Government Construction Quality Review Contractor Blacklist
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें