/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/prgya.jpg)
भोपाल। MP Contract health worker regularization स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर नियमित करने की मांग रखी थी। संविदा कर्मियों ने अपने ज्ञापन में कहा था कि जब तक सरकार उन्हें नियमित नहीं कर देती तब तक संविदा नीति 2018 के अनुसार उन्हें नियमित वेतनमान का 90 फ़ीसदी दिया जाए। सांसद साध्वी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों को रेगुलर होने तक वेतन का 90 परसेंट दिया जाए- सांसद साध्वी प्रज्ञा#samvida#संविदा#संविदाकर्मि#स्वास्थ्यसंविदाकर्मियों
@SadhviPragya_MP @DrPRChoudharypic.twitter.com/0hmiclfm34— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 20, 2022
आपको बता दें बीते 5 दिन पहले यानि 15 दिसंबर से प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। mp breaking news हड़ताल में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।
6 महीने बाद भी नतीजा सफर —
आपको बता दें पिछले बार भी इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा किए गए आंदोलन में विभाग से आश्वासन मिला था। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजदू भी मांग पूरी नहीं की गई हैं। जिसके चलते वे मांग पूरी नहीं होने के कारण एक बार फिर से आंदोलन पर चले गए थे।
विभाग ने एलर्ट कर की थी वैकल्पिक व्यवस्था —
15 दिसंबर से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर गए थे जिसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं के गड़बढ़ाने से रुकने के लिए विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए भोपाल के सरकारी अस्पतालों में नियमित कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने की व्यवस्था की करने को कहा था। आपको बता दें हड़ताल में जाने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ था। जयप्रकाश जिला अस्पताल सहित शासकीय अस्पतालों में अवकाश में गए डाक्टर्स और स्टाफ नर्स को वापस बुलाया गया था। ताकि जरूरत पड़ने पर सभी प्रथम श्रेणी चिकित्सकों को भी ड्यूटी लाने की व्यवस्था की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें