Advertisment

MP Constable Recruitment 2021: 12.16 लाख आए आवेदन, PHD, MBA एवं बीटेक डिग्रीधारियों ने भी भरा फॉर्म

author-image
Bansal News
MP Constable Recruitment 2021: 12.16 लाख आए आवेदन, PHD, MBA एवं बीटेक डिग्रीधारियों ने भी भरा फॉर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए विभाग द्वारा 4000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए तीन बार आवेदन करने की तारीख भी बढ़ाई गई। पहले 30 जनवरी फिर 6 फरवरी बाद में 11 फरवरी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई। बताया जा रहा है कि 4000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक 12.16 लाख आवेदन आ चुके हैं। इतना ही नहीं एमपी पुलिस आरक्षक बनने के लिए पीएचडी, एमबीए, बीटे​क डिग्री धारिओं ने भी आवेदन किया है। सबसे खास बात यह है कि इतने आवेदन तो वर्ष 2017 की पुलिस भर्ती में भी नहीं आए थे। 2017 में करीब सवा 10 लाख आवेदन आए थे।

Advertisment

व्यापम के लिए चिंता का कारण बना रिकॉर्ड तोड़ आवेदन
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में रिकॉर्ड तोड़ आवेदनों की संख्या व्यापम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। पीईबी ने आंकड़े जारी कर बताया कि ऑनलाइन पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि तक 12 लाख 16 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं पीईबी ने दावा किया है कि पुलिस परीक्षा 6 मार्च से आयोजित कराई जाएंगी, लेकिन इतने आवेदकों का डाटा प्रोसेसिंग करना, ए​डमिट कार्ड जनरेट करना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि अभी 15 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि इसके पहले भी मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस में कॉन्टेबल (रेडियो) और कॉन्स्टेबल (GD) के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी।

महत्त्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 फरवरी, 2021
आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि – 06 मार्च, 2021

Advertisment

MP Police Constable Recruitment 2020

कुल पद 4000 पद
पदों का नाम – MP Police Posts
पद का नाम पदों की संख्या
01. कांस्टेबल ( जीडी ) 3862
02. कांस्टेबल रेडियो 138

1500 crore rupees Recruitment 2021 mp police MP Police Constable exam MP Police Constable notification 2020 MP Police Constable Recruitment Test MP Police Constable Recruitment Test 2020 MP Police Bharti 2020 MP Constable Recruitment 2021 mp police online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें