Advertisment

कुर्सी पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष की हटाई चेयर, BJP ने कसा तंज- जीतू के लिए पार्टी और सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने

Madhya Pradesh Congress Working Committee Meeting Controversy: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटाने और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच बैठक से बाहर जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।

author-image
Aman jain
MP Congress Working Committee Meeting Politics Jitu Patwari Umang Singhar

MP Congress Working Committee Meeting

MP Congress Working Committee Meeting: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आज शुक्रवार को दूसरा दिन खासा चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisment

बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारी और नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटाने और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच बैठक से बाहर जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज

इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा, "जीतू के लिए पार्टी और सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने।" वहीं, नेता प्रतिपक्ष सिंघार के लगातार दूसरे दिन बैठक से नदारद रहने पर राजनीतिक में अटकलों का बाजार गर्म है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1859862798316208600

आज बैठक में इस विषय पर हुई चर्चा

आपको बता दें बैठक के दूसरे दिन की शुरुआत पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के फैसलों पर चर्चा से हुई। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया।

Advertisment

पहले दिन की बैठक में जीतू पटवारी भावुक हो गए थे। उन्होंने सीनियर नेताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा था कि पार्टी की जिम्मेदारी निभाने के लिए सभी का समर्थन जरूरी है।

उनकी आंखों में छलकते भावों ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

ये बड़े चेहरे रहे गैरमौजूद

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। कमेटी के आधे से अधिक सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए।

Advertisment

गैरमौजूद नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, और शोभा ओझा शामिल हैं।

उनकी अनुपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में सवाल खड़े कर दिए हैं और पार्टी के भीतर गुटबाजी की अटकलों को हवा दी है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Ooty Tour Package: पत्नी के साथ बनाएं शानदार ऊटी घूमने का प्लान, नहीं होगा ज्यादा खर्चा, फ्री में होगा रहना-खाना

Advertisment

मंच से हटाई उमंग सिंघार की कु‍र्सी

आपको बता दें कि प्रमुख नेताओं के लिए नाम से कुर्सियां लगाई गई थीं, जिनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की भी कुर्सी शामिल थी। हालांकि, कल की बैठक में उनकी गैरमौजूदगी के बाद आज उनकी कुर्सी मंच से हटा दी गई। इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा में जाने वालों को नहीं करेंगे पार्टी में शामिल

कांग्रेस ने उन नेताओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं, जो मुश्किल वक्त में पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। यह अहम फैसला गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि ऐसे नेताओं को दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। इस फैसले को संगठन के सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने और समर्पित नेताओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बंसल न्यूज ऐप पर सुबह 7 बजे से लगातार: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा और विजयपुर-बुधनी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के सटीक नतीजे

madhya pradesh news jitu patwari leader of opposition umang singhar Bhopal Congress State Working Committee meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें