AICC Fake Calls: मध्य प्रदेश की कांग्रेस महिला नेत्रियों को फेक कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें खुद को AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से जुड़ा बताकर पद का प्रलोभन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बातचीत भी की। अब तक तीन से चार महिला नेताओं ने इसकी शिकायत की है।
हरीश चौधरी और जीतू पटवारी को मिली शिकायत
महत्वपूर्ण सूचना :
हमारी जानकारी में आया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा AICC के नाम से 9352597073 व 9116359721 इस प्रकार के कुछ नंबरों से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं।
आग्रह है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर…
— MP Congress (@INCMP) April 29, 2025
नेत्रियों ने इस मामले की जानकारी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को दी। इसके बाद एमपी कांग्रेस ने तुरंत एक अलर्ट जारी किया और कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर गोल्ड का जलवा! इंदौर और उज्जैन में सोना-चांदी के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड
इन नंबरों से आ रहे हैं कॉल, कांग्रेस ने दी चेतावनी
एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि 9352597073 और 9116359721 जैसे नंबरों से कॉल आ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि ये कॉल असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे हैं और इससे सावधान रहने की जरूरत है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करने का आग्रह किया है।
डीजीपी को दी गई है लिखित शिकायत
कांग्रेस की ओर से इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक (DGP) को भी सौंपी गई है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके और ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 2-3 मई को बारिश का अलर्ट, रतलाम में 44°C, पचमढ़ी में ठंडक का असर!