/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Congress-will-go-to-court-regarding-MP-Ladli-Behna-Yojana.webp)
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लोकप्रिय ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस बार कांग्रेस (Congress) ने योजना की राशि को लेकर बीजेपी सरकार के वादे को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार दिलाने के लिए अदालत जाने की तैयारी की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि लाड़ली बहनों के हक और अधिकार के लिए विपक्ष का दायित्व निभाएंगा।
वादा 3 हजार देने का, मिल रहे 1,250 रुपए
मध्य प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ में एक बार फिर विवाद गरमा गया है। पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने महिलाओं को 3 हजार देने का वादा किया था, यह सिर्फ वादा ही रहा, सच्चाई में बहनों अब भी 1,250 रुपए ही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को 3 हजार की राशि दिलाने के लिए कांग्रेस अदालत जाएगी।
बहनों के 1750 रुपए हो रही चोरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी। लेकिन केवल प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए ही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर महीने लाड़ली बहनों के 1750 रुपए चोरी कर रही है। पटवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सभी पात्र लाड़ली बहनों का अधिकार दिलाने के लिए अदालत का सहारा लेगी।
बहनों के लिए अदालत जाएगी कांग्रेस
दरअसल, विदिशा में संगठन ‘पायलट प्रोजेक्ट’ देखने पहुंचे जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साथा। लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लाड़ली बहनों को किस्त की राशि बढ़ाकर देने की जगह उस पर अय्याशी कर रही है। पटवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को योजना का पूरा लाभ दिलाने के लिए अदालत जाने का फैसला किया है, उन्होंने कहा कि सरकार को अब न्यायालय में भी जवाब देना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें