भोपाल। MP Congress suspension मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दो नेताओं को सस्पेंड कर दिया है, वहीं 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई 10 मार्च के दिन गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान हुए विवाद पर की गई है। मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का यह सबसे बड़ा अंदरूनी एक्शन माना जा रहा है।
बता दें कि जिन नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है वे विवाद के दौरान अभद्र व्यवहार के साथ ही अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। अब इनपर कार्रवाई की गई है। आने वले 6 वर्ष तक यह नेता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से वंचित रहेंगे। वहीं मामले में 12 अन्य नेताओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए इकबाल कुरैशी के साथ ही इंदलसिंह पंवार के लिए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया।