MP Congress Protest: मध्य प्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर, सोमवार को विधानसभा का घेराव करेगी। एमपी कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कांग्रेस का घेराव राजधानी भोपाल के जवाहर चौक इलाके से शुरू होगा, जहां एक बड़ी जनसभा होगी। इसके बाद कांग्रेस के नेता हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा की ओर कूच करेंगे।
कांग्रेस विधानसभा घेराव के जरिए नेताओं की एकजुट और कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
रात में हटाए गए होर्डिंग
शहर में कांग्रेस के प्रदर्शन के जगह जगह होर्डिंग भी लगाए गए हैं। 15 दिसंबर, रविवार रात को नगर निगम के अमले ने कुछ जगहों से होर्डिंग भी हटाए हैं। इसे लेकर विवाद की छुटपुट घटनाएं भी हुई। कांग्रेस ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया है।
कांग्रेस की हैं ये मांगें?
1. ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह की राशि दी जाए।
2. प्रदेश के दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा सरकार निभाए।
3. गेहूं 2700 रुपये, धान 3100 और सोयाबीन का MSP 6000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए।
4. बीजेपी सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज के बारे में श्वेत पत्र जारी किया जाए।
5. दलित अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरेगी।
जवाहर चौक से शुरू होगा घेराव
कांग्रेस का घेराव दोपहर 12 बजे भोपाल के जवाहर चौक इलाके से शुरू होगा, जहां एक बड़ी जनसभा होगी। इसके बाद कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रंग महल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा होते हुए विधानसभा घेराव करेंगे।
MP कांग्रेस का प्रदर्शन: इन मुद्दों पर 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता करेंगे विधानसभा का घेराव, रात में हटाए होर्डिंग
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/LCB1ODyNQ6#mpcongress #protest #siegeofassembly #vidhansabha #hoardings #Congress #mpnews #MadhyaPradesh @INCMP @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/pVuCmaLoz8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 16, 2024
इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना की मांग उठाएगी और इसे आंदोलन का रूप देने की कोशिश करेगी। कांग्रेस इस मुद्दे को अब गांव-गांव तक लेकर जाने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें: आज से MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में पेश किए जाएंगे 8 विधेयक, इन मुद्दों को लेकर हंगामे के आसार
पीसीसी चीफ ने की ये अपील
इस घेराव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “संकल्प पत्र में किए गए वादों से लेकर लाड़ली बहिनों तक के वादे पूरे नहीं हुए हैं।
मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस गूंगी-बहरी सरकार को अपनी आवाज सुनानी चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक यह जान सकें कि वादे पूरे नहीं हुए हैं। इस घेराव में सभी का हिस्सा बनना जरूरी है, ताकि यह हक की लड़ाई सरकार की नींद को जगा सके।”
ये भी पढ़ें: भोपाल में कई मार्गों पर रूट डायवर्ट: डिपो चौराहा से न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे, इन रास्तों पर जानें से बचें