भोपाल। 20 फरवरी को कांग्रेस MP Congress Protest द्वारा प्रदेश व्यापी बंद के आव्हान पर पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में भोपाल भी सम्पूर्ण बंद कराने के लिए विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भोपाल बंद करने को लेकर रैली निकली।
रैली जिंसी चौराहे से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गाें से शब्बन चैराहा, जहांगीराबाद बाजार, एक्स्ट्राॅल काॅलेज बरखेड़ी, पुलिस चौकी, पातरा से भारत टाॅकीज, छावनी, मंगलवारा, आज़ाद मार्केट, जुमेराती गेट, लोहा बाजार, चौक, जामा मस्जिद, चिंतामन चौराहे से इतवारा में रैली का समापन किया गया। रैली के मार्गाें पर दुकानदार, व्यापारियों ने नेताओं ने मुलाकात की।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 20 फरवरी को दुकानदार, व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई विरोधी स्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर आगे चल रहे थे।
आम नागरिकों की चिंता नहीं
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा पीएम मोदी की सरकार में पेट्रोल कम्पनियों का लाभ पहुचाने के लिए लगातार पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ रही है देश में सबसे महंगा पेट्रोल म.प्र में प्रदेश की सरकार में मिल रहा है सरकार को आम नागरिकों की चिंता नहीं है।