BHOPAL:कांग्रेस की कई दिग्गज नेताओं ने आज संयुक्त पत्रकार वार्ता की और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जमकर निशाना साधा है।दरअसल खरगोन के बाद बुरहानपुर में दो दिन पहले मालीवाडा स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में भाजपा से जुड़े नेता का नाम सामने आया है।कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव में कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर पक्षपातपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि समाज विरोधी घटनाएं चाहे किसी भी धर्म, समुदाय और राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति द्वारा क्यों न की जाए उसके विरुद्ध निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। यादव ने आंगे आरोप लगाया कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन के लोग राजनीतिक लाभ के लिए मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। खरगोन की घटना इसका उदाहरण है। परंपरागत रूप से रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई लेकिन भाजपा द्वारा प्रायोजित यात्रा के बाद उपद्रव हुआ। इसी तरह बुरहानपुर में दो दिन पहले हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ की गई। सीसीटीवी कैमरे की जांच में सतीश दिवाकर को आरोपी के रूप में चिह्नित किया गया और पुलिस ने धर दबोचा लेकिन अभी तक उसके विरुद्ध बुलडोजर चलाने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। वहीं, कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।MP CONGRESS PRESS CONFRENCE
Live : पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वश्री अरुण यादव एवं कांतिलाल भूरिया जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पीसी शर्मा और महामंत्री मीडिया प्रभारी श्री केके मिश्रा जी की संयुक्त पत्रकार वार्ता।@MPArunYadav @pcsharmainc @KKMishraINC https://t.co/t6SwwNXU4E
— MP Congress (@INCMP) May 4, 2022