Latest Updates 13 August: 13 अगस्त बुधवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
MP कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मध्यप्रदेश कांग्रेस 13 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। PCC चीफ जीतू पटवारी प्रदेश में चुनावी गड़बड़ियों का खुलासा करेंगे। कांग्रेस के एक विशेष कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक दल के नेता और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
24 घंटे चलेगी यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा (UP Vidhansabha) में 13 अगस्त को बिना ब्रेक के 24 घंटे कामकाज होगा। बुधवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी और फिर अगले दिन 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक बैठक जारी रहेगी। यूपी सरकार के मंत्री बारी-बारी से अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने साथी मंत्रियों को साल 2047 तक यूपी के विकास का एजेंडा बनाने को कहा है। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की इस विशेष बैठक का बॉयकॉट करने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार सिर्फ प्रचार में जुटी है, जिन्हें मैनिफेस्टो याद नहीं वे बस तमाशा कर रहे हैं। 24 घंटे सदन की कार्यवाही से एक रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
नशा मुक्त भारत अभियान के समापन में शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे केंद्रीय विद्यालय 2, नई दिल्ली में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के पाँचवें वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे।
भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन
भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का तीसरा दौर 13 अगस्त को आयोजित होगा। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी।
केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित
खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है।