Advertisment

राजधानी में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: पुलिस ने चलाया वाटर कैनन, बैरीकेड से गिरे आरिफ मसूद सहित ये 2 नेता

MP Congress Pradarshan: भोपाल SEBI के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, ED ऑफिस में जीतू पटवारी समेत ये नेता मौजूद

author-image
Preetam Manjhi
MP-Congress-Pradarshan

MP Congress Pradarshan: मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का भोपाल में ED के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस से मंजीरे बजाते हुए अरेरा हिल्स स्थित ED ऑफिस के सामने पहुंचे।

Advertisment

प्रदर्शन के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि BJP पर पहले संकट आता था, तो RSS पीछे से मदद के लिए आ जाती थी। अब यही रोल ED अदा कर रही है।

जब-जब बीजेपी पर संकट आता है, तो अब ED पीछे से हेल्प करने तत्काल आ जाती है। अब ED को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिए।

प्रदर्शन में ये नेता मौजूद

MP-Congress-Pradarshan

आपको बता दें कि व्यापम चौराहे के पास कांग्रेस ने मंच बनाया है। मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, महेश परमार, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश गुर्जर सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद हैं।

Advertisment

बैरिकेड पर चढ़े पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

MP-Congress-Pradarshan

जीतू पटवारी ने लगाए ये आरोप

MP-Congress-Pradarshan

PCC जीतू पटवारी ने प्रदर्शन के दौरान सेबी पर कई आरोप लगाए। पटवारी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री जिसने ये नारा दिया कि न खाउंगा और ना खाने दूंगा।

MP-Congress-Pradarshan

पटवारी ने कहा कि हालत ये बनी कि 20 प्रतिशत लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति चली गई। गरीबों की संख्या 10 साल में दोगुनी हो गई है। मोदी जी के जो 2 हम हमारे 2 थे, उनके पास देश की संपत्ति के 60 प्रतिशत हिस्सा पहुंच गया है।

MP-Congress-Pradarshan

हिडेनबर्ग की रिपोर्ट 2 बार सार्वजिनिक हुई, जिसमं 20 हजार करोड़ के सेल कंपनियों के माध्यम से अडाणी के शेयर मार्केट में हेरा-फेरी हुई। जैसे ही रिपोर्ट आई वैसे ही शेयर धड़ाम से नीचे गिर गए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826537062679384447

इसके बाद राहुल गांधी ने इस मामले का मुद्दा उठाया और कहा कि मोदी की सरकार गरीबों का पैसा लूटती है और अमीरों की जेब भर्ती है। इसके बाद ताजा रिपोर्ट आई। सेबी जो शेयर बाजार पर निगाह रखती है, उसी के डायरेक्टर की प्रॉपर्टी 5 साल में 4 गुना हो गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये कहा

MP-Congress-Pradarshan

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि देश में ED का नया कानून चलता है। पुलिस जब भी किसी को आरोपी बनाती है, तो गवाह बयान के आधार पर बनाती है, लेकिन ED को किसी गवाह और बयान की जरूरत नही है। किसी को भी फंसा सकती है। ये देश में कैसा काला कानून है, जिसको चाहो उसे ED के नाम पर उठा लो।

MP-Congress-Pradarshan

आगे कहा कि शेयर मार्केट रे चक्कर में कई कर्ज में डूब गए। लेकिन, अडाणी की कंपनी के शेयर का कुछ नहीं हुआ। उनके शेयर बढ़ने के साथ-साथ उनकी कंपनियां फल फूलती रहीं। शेयर धारकों के साथ छलावा किया जा रहा है।

Advertisment

बंद कमरों के अंदर शेयर धारकों को धोखे में रखकर भाव बढ़ा दिए जाते हैं। देश के हजारों शेर के निवेशकों की बात बीजेपी नहीं करना चाहती। वो तो सिर्फ अपने लोगों का पैसा कैसे बढ़े इस पर काम करती है।

MP-Congress-Pradarshan

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सुनाया किस्सा

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आज 2024 के पहले मोदी का महौल था। मैं आपको एक किस्सा सुनाता हूं। अंबानी के बेटे की शादी समारोह में मोदी जी को जिस दिन जाना था, उसी दिन उनके यहां प्रदेश के कई मुख्यमंत्री पहुंच गए। देश के फरमान यहां से जारी हुए कि मोदी जी जाएंगे तो कोई मुख्यमंत्री नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश कि जनता ने संविधान को बचाने के लिए वोट दिया है। बीजेपी ने 300 पार की बात की थी, लेकिन सरकार लंगड़ी बनी।

MP-Congress-Pradarshan

उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अब RSS के रोल में ED

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि पहले BJP पर संकट आता था, तो RSS मदद के लिए आगे आ जाती थी। अब यही रोल RSS निभा रही है। अब जब भी बीजेपी पर संकट आता है, तो ईडी तत्तकाल मदद के लिए आगे आ जाती है। अब ईडी को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिए।

MP-Congress-Pradarshan

कांतिलाल भूरिया ने कहा- हम झुकेंगे नहीं

ईडी दफ्तर के बाहर हुए आज कांग्रेस के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया बोले कि हम झुकेंगे नहीं। ईडी, सीबीआई बीजेपी बनकर काम कर रही है। हम इनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, झुकेंगे नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: MP में 4 दिन जमकर बरसेंगे बदरा: आज 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट

hindi news bhopal news MP news jitu patwari Congress performance जीतू पटवारी एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर mp congress performance bhopal congress performance कांग्रेस प्रदर्शन एमपी कांग्रेस प्रदर्शन भोपाल कांग्रेस प्रदर्शन कांग्रेस का प्रदर्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें