MP Congress Observer: पीसीसी ने संगठन सृजन के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा, 5 बड़े शहरों में 2-2 ऑब्जर्वर
संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से मध्यप्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को PCC ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जो AICC के पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर अगले 20 दिनों में संगठन सृजन अभियान में काम करेंगे।
MP Congress Observer List: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने भी संगठन सृजन को गति देने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को PCC ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जो AICC के पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर अगले 20 दिनों में संगठन सृजन अभियान में काम करेंगे।
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार, 5 जून को सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्ति किए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में दो-दो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 10 जून से 30 जून तक चलेगा।
कांग्रेस ऑब्जर्वर की पूरी लिस्ट
इन बड़े नेताओं का बनाया गया ऑब्जर्वर
ICC आब्जर्वर के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता बनाए गए पीसीसी ऑब्जर्वर बनाए गए। इनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेत प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अशोक सिंह समेत कई विधायकों को पीसीसी ऑब्जर्वर बनाया गया।
संगठन सृजन अभियान में 10 जून से 30 जून तक यह ऑब्जर्वर एआईसीसी ऑब्जर्वर के साथ 20 दिन तक काम करेंगे। ये ऑब्जर्वर अपने प्रभार वाले जिलें में जाकर कांग्रेस नेता, विधायक, जनप्रतिनिधि और जनता से संपर्क करेंगे। ये ऑब्जर्वर जिला अध्यक्षों के नाम का पैनल बनाकर भी दिल्ली भेजेंगे।
MP Politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “लंगड़े घोड़े” वाले बयान पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि यह बयान न केवल अशोभनीय है, बल्कि दिव्यांगजनों का घोर अपमान भी है। सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ कर दिया है, जिसका अर्थ है कि वे लोग जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एक्टिव जर्नलिज्म की शुरुआत ग्वालियर में दैनिक भास्कर से हुई। इसके बाद नवभारत, नईदुनिया, दैनिक आचरण, स्वदेश, राज एक्सप्रेस और हरिभूमि (प्रिंट जर्नलिज्म) में खूब खबरें लिखीं। खेल जगत और इससे जुड़ी गतिविधियों से विशेष लगाव है। प्रिंट मीडिया के बाद भोपाल में द सूत्र डॉट कॉम से डिजिटल जर्नलिज्म में कदम रखा और अब बंसल न्यूज डिजिटल इस क्षेत्र में दूसरा पड़ाव है।