Advertisment

MP Congress Observer: पीसीसी ने संगठन सृजन के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा, 5 बड़े शहरों में 2-2 ऑब्जर्वर

MP Congress Observer List: पीसीसी ने संगठन सृजन के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा,  5 बड़े शहरों में 2-2 ऑब्जर्वर mp-congress-pcc-observer-sangathan-srijan-2025 Bhopal Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Congress Observer List

MP Congress Observer List

MP Congress Observer List: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने भी संगठन सृजन को गति देने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को PCC ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जो AICC के पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर अगले 20 दिनों में संगठन सृजन अभियान में काम करेंगे।
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार, 5 जून को सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्ति किए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में दो-दो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 10 जून से 30 जून तक चलेगा।

Advertisment

publive-image

कांग्रेस ऑब्जर्वर की पूरी लिस्ट

publive-image

publive-image

publive-image

इन बड़े नेताओं का बनाया गया ऑब्जर्वर

ICC आब्जर्वर के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता बनाए गए पीसीसी ऑब्जर्वर बनाए गए। इनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेत प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अशोक सिंह समेत कई विधायकों को पीसीसी ऑब्जर्वर बनाया गया।

जानें किस नेता को किस जिले की जिम्मेदारी मिली

क्रमांकजिलानाम - 1
1मुरैना लखन सिंह यादव (वि.प्र.)
2श्योपुर तरुण भानोट
3भिंड प्रियव्रत सिंह
4ग्वालियर नगर राजकुमार पटेल
5ग्वालियर ग्रामीण विक्रम नटी राजा
6अशोकनगरडॉ. गोविंद सिंह
7दतिया कमलेश्वर पटेल
8शिवपुरी हरिबाबू राय
9गुना सचिन यादव (वि.प्र.)
10सागर चौधरी राकेश सिंह
11छतरपुर रुद्र प्रताप सिंह
12दमोहश्रीमती विभा पटेल
13पन्ना सईद अहमद
14टीकमगढ़ नीलांशु चतुर्वेदी
15निवाड़ी सतीश सिकरवार
16रीवा अशोक सिंह
17मऊगंज हेमंत कटारे
18सतना नगर आलोक चतुर्वेदी
19मैहर भूपेंद्र मरावी
20सीधी अरुण यादव
21सिंगरौली ओमकार मरकाम
22शहडोल राजमणि पटेल
23अनूपपुर सुखेन्द्र सिंह बन्ना
24डिंडोरी मनोज चौहान
25उमरिया प्रवीण पाठक
26जबलपुर शहर अजय सिंह (राहुल)
27जबलपुर ग्रामीण सुनील जैन
28कटनी एन. पी. प्रजापति
29बालाघाट उमंग सिंघार
30छिंदवाड़ा सुरेन्द्र चौधरी
31पांढुर्ना अभिजीत शाह
32मंडला निलय डागा
33नरसिंहपुर आरिफ मंसूर (उपाध्यक्ष)
34सिवनी तरवर लोधी
35नर्मदापुरम अवधेश सिसोदिया
36बैतूलअरुण श्रीवास्तव
37हरदा पोरियल खरटे
38भोपाल शहर मुकेश नायक
39भोपाल ग्रामीणनारायण प्रजापति
40रायसेनपी. सी. शर्मा
41रायगढ़ फूल सिंह बरैया
42सीहोर नरेंद्र नहाटा
43विदिशा कुणाल चौधरी
44उज्जैन शहर प्रतिभा रघुवंशी
45उज्जैन ग्रामीण प्रताप भानु शर्मा
46देवास दिलीप गुर्जर
47रतलाम सत्यनारायण पटेल
48शाजापुर विक्रांत भूरिया
49मंदसौर कांतीलाल भूरिया
50नीमच राजनारायण सिंह (पूर्व विधायक)
51आगर-मालवा ज़ेवियर मेडा (स)
52इंदौर शहर बाला बच्चन
53इंदौर ग्रामीण कैलाश परमार
54खंडवा शोभा ओझा
55बुरहानपुरडॉ. विजयलक्ष्मी साधौ
56धार वीरेंद्र रघुवंशी
57झाबुआ हमीद काज़ी
58खरगोन सज्जन वर्मा
59अलीराजपुर राजन मंडलोई
60बड़वानी कैलाश कुंडल

ये भी पढ़ें:  MP News: बकरीद से पहले IAS नियाज खान का बयान: X पर लिखा-‘पशुओं का खून बहाना कहीं से उचित नहीं’

Advertisment

AICC ऑब्जर्वर के साथ 20 दिन मैदान में रहेंगे

संगठन सृजन अभियान में 10 जून से 30 जून तक यह ऑब्जर्वर एआईसीसी ऑब्जर्वर के साथ 20 दिन तक काम करेंगे। ये ऑब्जर्वर अपने प्रभार वाले जिलें में जाकर कांग्रेस नेता, विधायक, जनप्रतिनिधि और जनता से संपर्क करेंगे। ये ऑब्जर्वर जिला अध्यक्षों के नाम का पैनल बनाकर भी दिल्ली भेजेंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Politics: राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर सिंधिया ने जताया ऐतराज, जानिए क्या कहा 

Advertisment

MP Politics

MP Politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “लंगड़े घोड़े” वाले बयान पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि यह बयान न केवल अशोभनीय है, बल्कि दिव्यांगजनों का घोर अपमान भी है। सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ कर दिया है, जिसका अर्थ है कि वे लोग जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Kantilal Bhuria MP Congress News 2025 PCC Observer List AICC MP Congress Planning Umang Singhar Congress Madhya Pradesh Congress Organization Organization Creation Campaign District President Panel Congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें