Advertisment

गुना पहुंचे पीसीसी चीफ: बंसल न्यूज से बातचीत में एमपी सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा बयान

MP Congress Jitu Patwari: बमोरी में आदिवासी भील की वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विवाद में हत्या और भील समुदाय द्वारा बंजारों के 16 घर जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह 'जंगलराज' की पराकाष्ठा है।

author-image
Aman jain
MP Congress PCC Chief Jitu Patwari update BJP

MP Congress Jitu Patwari

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, गुना

MP Congress Jitu Patwari: मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर के विजयपुर में 8 दिसंबर को आभार सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुना से निकल रहे थे। इस समय पटवारी ने सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

Advertisment

जीतू अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चाओं में आते रहते हैं। एक बार फिर जीतू इस बयान के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। आपको बता दें कि बमोरी में आदिवासी भील की वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विवाद में हत्या और भील समुदाय द्वारा बंजारों के 16 घर जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह 'जंगलराज' की पराकाष्ठा है।

विजयपुर में है आभार सभा

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर मंडी प्रागंण में आभार सभा को संबो​धित करेंगे।

जिलाध्यक्ष चौहान ने पार्टी पदा​धिकारियों और कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासियों के आभार सभा में उपस्थित होने की बात कही है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंं- इंदौरवासियों को नचाएंगे दिलजीत दोसांझ: शहर के इन रूट्स पर रहेगा चक्‍काजाम, टिकट की मारा-मारी, बजरंग दल के ये आरोप

इस मामले में दिया दिया बड़ा बयान

गुना जिले के बमोरी में आदिवासी भील कि वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विवाद में की हत्या और भील समुदाय द्वारा बंजारों के 16 घर जलाने पर और जंगल काटने को लेकर पटवारी ने बयान दिया है।

पटवारी ने कहा कि- ‘ये जंगल राज है जंगल राज मै जंगल काटना, चोरी करना, भ्रष्टाचार करना, करप्शन की पराकाष्ठा पार करना भारतीय जनता पार्टी का पर्याय है।

Advertisment

मैं मानता हूं जो जंगलों पर आंच आई, लेकिन मध्‍य प्रदेश सरकार आदिवासी और दलित पर अत्याचार की बात नहीं कर रही है। प्रदेश के जंगलों के साथ-साथ अब कानून व्‍यवस्‍था पर संकट आ गया है।

यह भी पढ़ेंं- 

सिंधिया ने किया रैंप वॉक: फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार

Jyotiraditya Scindia Ramp Walk

द‍िल्‍ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में लोग रैंप वॉक पर कुछ हस्‍त‍ियों को देखकर चौंक गए। इस रैंप वॉक में कोई मॉडल नहीं बल्‍क‍ि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। साथ में राज्‍य मंत्री सुकांत मजूमदार भी स्‍टाइल‍िश तरीके से रैंप पर चलते नजर आए।
यहां बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके समर्थक ‘महाराज’ कह कर पुकारते हैं। पढ़ें पूरी खबर............

pcc chief jitu patwari MP Congress PCC Chief Jitu Patwari allegation MP government allegation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें