Advertisment

आज आएगी MP Congress की Second List, तय होंगे 18 लोकसभा उम्मीदवार; दिल्ली में CEC की बैठक में लगेगी मुहर

आज आएगी MP Congress की Second List, तय होंगे 18 लोकसभा उम्मीदवार; दिल्ली में CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

author-image
Preetam Manjhi
आज आएगी MP Congress की Second List, तय होंगे 18 लोकसभा उम्मीदवार; दिल्ली में CEC की बैठक में लगेगी मुहर

   हाइलाइट्स

  • एमपी में आज होंगे 18 सीटों पर नाम फाइनल
  • कांग्रेस 10 सीटों पर घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
  • दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में होगी CEC की बैठक
Advertisment

MP Congress Second List: मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। पहले राउंड में 6 लोकसभा सीट जबलपुर, बालाघाट, सीधी, शहडोल, मंडला, छिंदवाड़ा सीट पर मतदान होना है। आपको बता दें कि अब तक प्रदेश की 29 में से 10 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी बची 18 सीटों पर आज यानी गुरुवार 21 मार्च को उम्मीदवार तय होंगे। इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 3:30 बजे से CEC की बैठक होगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1770686414897729977?s=20

   पहली सूची में ये नाम थे शामिल 

कांग्रेस पहली सूची में एमपी की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।  इसमें भिंड से फूलसिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल का नाम शामिल है।

   सीटों पर इन दिग्गजों को उतारने का सुझाव

सूत्रों के मुताबिक उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है कि सीटों पर (MP Congress Second List) दिग्गजों को उतारा जाए। बताया जा रहा है कि उन्होंने PCC चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व CM दिग्विजय सिंह को गुना से, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है।

Advertisment

   बैठक में ये नेता रहेंगे मौजूद

MP-Congress-Second-List

दिल्ली में होने वाली बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सीपी मित्तल, कुलदीप इंदौरा, संजय दत्त, मप्र के सहप्रभारी संजय कपूर, शिव भाटिया भी मौजूद रहेंगे। ऐसा संभावित है कि आज कांग्रेस बाकी बची 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।

संबंधित खबर: LOKSABHA ELECTIONS 2024: CONGRESS की लिस्ट में कहां फसा पेंच आखिर देरी क्यों ?

   कांग्रेस इन सीटों पर उतार सकती है ये दावेदार

मुरैना: इस सीट से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार के नाम मुख्य दावेदारों में शामिल हैं। जसवीर सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह के नाम OBC प्रत्याशी के तौर पर के चर्चा में हैं।

Advertisment

इंदौर: इस सीट से अब तक अक्षय कांति बम का नाम लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन उमंग सिंघार के प्रस्ताव के बाद जीतू पटवारी के नाम पर नए सिरे से विचार-मंथन किया जा सकता है।

खंडवा: पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का नाम लगभग इस सीट पर तय माना जा रहा है। लेकिन अरुण ने खुद को गुना से उतारने की इच्छा जताई है। लेकिन इस पर पार्टी का फैसला बाकी है कि अरुण यादव को खंडवा से उतारती है या गुना से।

राजगढ़: इस सीट से पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी का नाम तय माना जा रहा है। पहले यहां पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को लड़ाने की चर्चा थी, लेकिन प्रियव्रत चुनाव लड़ना नहीं चाहते। अब इस सीट से जयवर्धन सिंह का नाम भी चर्चा में आ सकता है।

Advertisment

गुना: इस सीट पर बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की तरफ से इस राव यादवेन्द्र सिंह यादव का नाम आगे है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव के बाद दिग्विजय सिंह या अरुण यादव के नाम पर मंथन हो सकता है।

ग्वालियर: पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के साथ ही पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर और पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नामों पर मंथन इस सीट पर चल रहा है। इनमें से किसी एक के नाम पर कांग्रेस मुहर लगा सकती है।

मंदसौर: पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल और दिलीप सिंह गुर्जर के नाम इस सीट पर प्रमुखता से आगे हैं। इनमें से किसी एक के नाम पर CEC मुहर लगा सकती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें