/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Congress-New.jpg)
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में उनके निवास पर मप्र कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गई। इस दौरान कमलनाथ ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव जय प्रकाश अग्रवाल व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार बैठक अभी जारी है।
इस दौरान परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी शंकराचार्य सरस्वती जी के देवलोक गमन पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल का आज प्रदेश आगमन पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया और बधाई दी। ऐसी उम्मीद की गई कि उनके संगठन के लंबे अनुभव का लाभ प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा। जानकारी मिलने तक बैठक जारी थी।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1569361078907453441
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें