/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-26-at-3.33.25-PM-1.jpeg)
हाइलाइट्स
एमपी कांग्रेस में नई कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा
काम करने वाले और युवाओं को पार्टी में मिलेंगे पद
निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद से हटाया जाएगा
भोपाल। MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस में जीतू पटवारी के पीसीसी चीफ बनने के बाद से कांग्रेस पार्टी में बदलाव शुरू हो गए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि है जल्द ही एमपी में कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में केवल वही पदाधिकारी रहेंगे जो सक्रिय हैं। निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी की जाएगी।
वहीं उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को साफ कहा है कि अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (MP Congress) पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पीसीसी चीफ पार्टी को मजबूत करने एमपी कांग्रेस में जल्द सर्जरी करने वाले हैं। इसको लेकर प्रदेश में बड़े बदलावों के संकेत पटवारी ने दिए हैं।
बता दें कि एमपी में कांग्रेस पार्टी राम यात्रा निकालेगी। इस राम यात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी बीजेपी के किए वादों को याद दिलाकर घेरने का प्रयास करेगी।
संबंधित खबर: Kavita Pran Lahre News: प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का उठा मुद्दा, कांग्रेस विधायक का विडियो वायरल
कार्यकर्ताओं पर सख्ती
एमपी कांग्रेस (MP Congress) में लगातार पार्टी को लेकर ही बयानबाजी करने वाले पार्टी के नेताओं पर पटवारी लगाम कसने वाले हैं।
इसके अलावा पार्टी के नियमों के खिलाफ जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्ती की जाएगी। इसको लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता अनुशासनहीनता करता है तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
काम करने वालों को पद
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस (MP Congress) पार्टी में अब वही कार्यकर्ता पद पर रह सकेंगे, जो पार्टी के लिए समर्पित होने के साथ-साथ संगठन में काम करेंगे।
निष्क्रिय पदाधिकारियों की अब छुट्टी की जाएगी। उनकी जगह नए कार्यकर्ताओं को पद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अब सिर्फ उन्हीं कार्यकर्ताओं को पद दिया जाएगा, जो काम करते हैं, ज्यादा सक्रिय हैं।
युवाओं को मिलेगा मौका
एमपी कांग्रेस (MP Congress) में जीतू पटवारी के पीसीसी चीफ बनने के बाद संगठन स्तर पर लगातार बदलाव देखने को लेकर चर्चा की जा रही है।
पटवारी की टीम में अब युवाओं को ज्यादा मौका दिया जाएगा। इसके अलावा निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी की जाएगी।
संबंधित खबर: MP News: कांग्रेस पार्टी निकालेगी राम यात्रा, पटवारी बोले- बीजेपी सरकारों को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र के वादे
बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष
एमपी में जीतू टवारी नई पार्टी युवाओं को जोड़कर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एमपी में निष्क्रिय नेताओं और पदाधिकारियों की छुट्टी कर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पद दिया जाएगा।
इस संकेत के साथ ही एमपी (MP Congress) में कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा एमपी में शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा भी जीतू पटवारी करेंगे।
केके मिश्रा ने की इस्तीफे की पेशकश
एमपी कांग्रेस में मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस संबंध में चर्चा की है। मिश्रा ने कहा, मेरी मंशा है कि नए चेहरे को अवसर मिले। इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। पार्टी का काम हमेशा करता रहूंगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें