भोपाल। MP Hindi News: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। विभिन्न पार्टियों की रणनीतियां जोर पकड़ने लगी हैं। एक तरफ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम नरेंद्र मोदी के बाद आज सागर दौरे पर रहेंगे। तो वहीं कमलनाथ में गढ़ में सीएम सेंध लगाएंगे। यहां वे आज जामसावली में हनुमान लोक बनाने की घोषणा कर सकते हैं। आइए जानते हैं छोटी-बड़ी खबरें।
मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बाद अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। तो वहीं उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे। सागर के कजलीवन मैदान में दोपहर 12 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे।
23 अगस्त को सीएम शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा
विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के पहले दिग्गजों की घेराबंदी करने में राजनीतिक दल जुटे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जाएंगे। जिसमें वे छिंदवाड़ा में जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इतना ही नहीं वे यहां पर हनुमान लोक बनाने की घोषणा भी करेंगे। आपको बता दें यहां जामसावली में 336 करोड़ से भव्य हनुमान लोक बनेगा। तो वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह 23 अगस्त को सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी जाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय का रीवा दौरा आज
विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की तैयारी के लिए बीजेपी का मिशन बूथ (BJP Mission Booth) चल रहा है। इसी के चलते कैलाश विजयवर्गीय रीवा दौरे पर रहेंगे। वे सेमरिया में विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को विजय का मंत्र देंगे। आपको बता दें बूथ से बीजेपी एमपी के रण की राह तलाश रही है।
CM Mamta Banerjee: ममता बनर्जी सरकार का इमामों और पुरोहितों को तोहफा, बढ़ाया भत्ता
Jammu and Kashmir IED: सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता लगाकर किया निष्क्रिय, टली बड़ी त्रासदी
mp hindi news, mp news, cm shivraj chhindwara visit, mallikarjun khadre sagar visit, mp Election 2023, mp vidhan sabha 2023