Advertisment

MP NEWS: रानी लक्ष्मीबाई ने की थी आत्महत्या...वीरांगना पर कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया के विवादित बोल, वीडियो वायरल

MLA Phool Singh Baraiya Controversial statement: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की शहादत पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना का कारण बना है।

author-image
Bansal news
MP NEWS: रानी लक्ष्मीबाई ने की थी आत्महत्या...वीरांगना पर कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया के विवादित बोल, वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की विवादित टिप्पणी।
  • महारानी लक्ष्मी बाई को लेकर दिया विवादित बयान।
  • कहा- लड़ाई झांसी में हुई और आत्महत्या ग्वालियर में की।
Advertisment

MLA Phool Singh Baraiya Controversial statement: आज, 18 जून 2025 को, देशभर में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की शहादत दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1935278675437523102

रानी लक्ष्मीबाई की शहादत पर उठाए सवाल

दतिया जिले के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया (Congress MLA Phool Singh Baraiya) के महारानी लक्ष्मी बाई को लेकर दिए विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है। यह वीडियो बीजेपी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने एक्स पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में विधायक बरैया कह रहे हैं, "जब लड़ाई के मैदान में नहीं मरीं, तो वीरांगना कैसी?" और "लड़ाई झांसी में हुई और आत्महत्या ग्वालियर में की।" उन्होंने यह भी कहा कि "इतिहास की लिखी बातों को मत मानो, वो वीरांगना नहीं।"

बीजेपी प्रदेश मंत्री ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के रानी लक्ष्मीबाई पर विवादित बयान को लेकर विवादित राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उन्होंने लक्ष्मीबाई के बलिदान पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने बरैया के विवादित बयान को वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। हालांकि, बरैया का ये वीडियो 03 अक्टूबर 2015 को कांशीराम साहब की पुण्यतिथि का बताया जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Panchayat Secretary Transfer: भोपाल में एक ही पंचायत में जमे 13 सचिवों का तबादला, 7 दिन में 43 ट्रांसफर, आदेश जारी

लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की, वीरांगना नहीं'

कांग्रेस के विधायक बरैया इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं-

"खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी है। बुंदेलों के हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी है। सुनी ही है, ये तो लिखी भी नहीं। काहे को सुनते हो तुम! युद्ध का मैदान झांसी में था और लक्ष्मीबाई मरी थीं, ग्वालियर में आत्महत्या करके....
आत्महत्या करने वाले को कभी वीरांगना कहा तो फिर रोज 10 लड़कियां आत्महत्या कर रही हैं, उनको भी लिखो वीरांगना। दिमाग से सोचिए आप लिखी हुई और सुनी हुई बातें। 

— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 17, 2025


बयान की तीखे शब्दों में निंदा

बरैया के इस आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी और पार्टी नेता लोकेंद्र पाराशर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता यह बयान माफ करने योग्य नहीं है। 18 जून को महारानी की पुण्यतिथि के अवसर पर इस ‘काली जुबान’ के लिए तीखे शब्दों में निंदा करता हूं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने

publive-image
Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
Suicide Congress MLA Phool Singh Baraiya Political Controversy MLA Phool Singh Baraiya Controversial statement Congress MLA Controversial statement MP Congress MLA Phool Singh Phool Singh Baraiya Viral video Social media reaction MP BJP Lokendra Parashar warrior Rani Laxmibai controversial statement Gwalior Rani Laxmibai connection Jhansi Rani Laxmibai BJP leader Lokendra Parashar tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें