Advertisment

कांग्रेस विधायक पर भाई की पत्नी ने लगाए आरोप: बोलीं- संपत्ति पर कब्जाकर पति को जबरन नशामुक्ति केंद्र भेजा

Congress MLA Family Disput: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल पर उनके भाई की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हनी सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है।

author-image
BP Shrivastava
Congress MLA Family Disput

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस विधायक हनी सिंह पर लगे गंभीर आरोप
  • भाई की पत्नी ने कहा- परिवार की संपत्ति पर किया कब्जा
  • हनी सिंह बोले- संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, कोई विवाद नहीं
Advertisment

Congress MLA Family Disput: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल का परिवारिक झगड़ा अब सबके सामने आ गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच चुकी है। हालांकि, विधायक ने अपनी भाई की पत्नी के सभी आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है।

विधायक हनी सिंह बघेल के छोटे भाई की पत्नी कामिया सिंह ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संपत्ति से बेदखल कर दिया है और उनके पति को जबरदस्ती नशामुक्ति केंद्र भेज दिया है। कामिया ने कहा कि हनी सिंह बघेल ने परिवार की सारी संपत्ति पर कब्जा कर रखा है और पिछले दो महीनों से किसी भी खर्च के लिए पैसे नहीं दिए हैं। उनके पति देवेंद्र सिंह बघेल को नशामुक्ति केंद्र में भेजा गया है और उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनके पति पर दबाव डालकर वीडियो भी बनवाया गया है।

झूठ बोलकर शादी करवाई, हनी ने बुरा बर्ताव किया

कामिया सिंह ने सवाल उठाया है कि अगर उन पर किसी तरीके का दबाव नहीं है तो मुझसे पति की क्यों मुलाकात नहीं करवाई जा रही है। कामिया ने पति के गुम होने की पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने कहा, बघेल परिवार ने मिलकर मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है। उन्होंने कई वीडियो जारी किए हैं। वीडियो में भी सड़क पर बेसबॉल के डंडे से हनी सिंह बघेल का भाई डराता नजर आया है। कामिया के घर पर भी पहुंच कर धमकी देने का वीडियो सामने आया है। कहा कि मेरी दो बेटियां है उनके जीवन का क्या होगा, इसकी लड़ाई लड़ रही हूं। मेरी दो बेटियों का हक मुझे मिलना चाहिए। झूठ बोलकर मुझसे शादी करवाई गई थी। मेरे पति शुरू से नशे के आदी हैं। हनी बघेल ने हमेशा मेरे साथ बुरा बर्ताव किया है।

Advertisment

विधायक हनी सिंह ने बहू के आरोपों का दिया जवाब

[caption id="attachment_803733" align="alignnone" width="764"]publive-image कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल ने बहू के आरोपों का दिया जवाब।[/caption]

बहू कामिया सिंह के आरोपों का विधायक हनी सिंह ने वीडियो जारी कर जवाब दिया। उन्होंने कहा, 12 साल से मैं परिवार से अलग इंदौर में रह रहा हूं। मेरे छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल की बहू कामिया सिंह शादी के बाद लगभग 7 साल से भोपाल में रह रही हैं। पैत्रक संपत्ति का बंटवारा पिता कर चुके हैं।
हनी सिंह ने कहा, बहू के नये-नये शोक और अधिक खर्च के कारण हमारा भाई देवेंद्र डिप्रेशन में चला गया। कई बार हम उसे अस्पताल में ले गए, इलाज करवाया। हद तो तब हो गई जब कामिया के पिता ने छोटे भाई के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की। उसकी रिपोर्ट भी भाई ने थाने में की। फिर परिवार से माफी मांगकर चीजों को ठीक किया।
इस तरह से उस भाई को जो नौजवान, परिवार का पालन पोषण कर रहा है। भाई ने कामिया से पूछा भोपाल वाले मकान को गिरवी क्यों रख दिया। जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। जैसे-तैसे इंदौर पहुंचे। 8-9 दिन अस्पताल में भर्ती रहे, बहुत सीरियस थे।

ये भी पढ़ें: Bhopal College Love Jihad Case: भोपाल के लव जिहाद के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब

Advertisment

'भाई ने कहा- जब मानसिक ठीक हो जाऊंगा, तक मिलूंगा'

हनी सिंह ने बताया कि भाई ने कहा कि जब मैं मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक हो जाऊंगा तब आपसे मिलूंगा। वीडियो भी बनाकर दिया है कि मैं अस्पताल (नशामुक्ति केंद्र) अपनी मर्जी से गया हूं। मुझ पर किसी का दबाव नहीं है। मेरी मां और भाई ने आज तक साथ दिया है। आज तक कोई लगत बात हमारे परिवारवालों से कामिया के परिवारवालों से कभी नहीं कही।
हनी सिंह ने कहा इनके परिवारवालों से पूछिए किस तरह मेरा भाई इन्हें एशो आराम की जिंदगी दे रहा है। अब हम भाई का जीवन बचाने में लगे हैं, उसे बचाना बहुत जरूरी है।
मां का कहना है बेटा मानसिक रूप से ठीक होगा, और आप लोगों से मिलने जरूर आएगा, लेकिन अभी मानसिक रूप से ठीक होने की जरूरत है।

सतना बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पार्टी से निष्कासित: महिला से अश्लील चैट और छेड़खानी के लगे हैं आरोप

Satna BJP News

Satna BJP News: मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शर्मा पर एक महिला के साथ अश्लील चैट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे थे। पार्टी ने इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर उन्हें निष्कासित किया। बीजेपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी में इस तरह के अनैतिक आचरण के लिए कोई जगह नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Honey Singh Baghel News Congress MLA Family Dispute MP Congress Controversy Honey Singh Baghel Controversy Madhya Pradesh Congress MLA Kamiya Singh Complaint Property Dispute Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें