Advertisment

MP Congress MLA: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बिगड़े बोल, SP को बताया 'अर्धनारीश्वर', डिप्टी सीएम पर भी विवादित बयान

Rewa Semaria Congress MLA Abhay Mishra Controversial Statement: एमपी के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मंच से रीवा SP को "अर्धनारीश्वर" बताया है। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर भी तीखा हमला बोला।

author-image
Vikram Jain
MP Congress MLA: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बिगड़े बोल, SP को बताया 'अर्धनारीश्वर', डिप्टी सीएम पर भी विवादित बयान

हाइलाइट्स

  • रीवा एसपी पर सेमरिया कांग्रेस विधायक का विवादित बयान।
  • MLA अभय मिश्रा ने भरे मंच से एसपी को कहा ‘अर्धनारीश्वर’।
  • डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला को बताया मिट्टी खाने वाला कीड़ा।
Advertisment

Rewa Semaria Congress MLA Abhay Mishra Controversial Statement: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Congress MLA Abhay Mishra) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। रीवा में आयोजित कांग्रेस के "न्याय सत्याग्रह आंदोलन" के दौरान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसके वायरल होते ही सियासी बवाल मच गया है।

सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा की विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सामने आमने आया है, जिसमें वे रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (Rewa SP Vivek Singh) को “आधा पुरुष और आधा महिला” बताते हैं और उन्हें “अर्धनारीश्वर” कहकर संबोधित किया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) को भी नहीं छोड़ा, भरे मंच से कहा कि "वो मिट्टी खाने वाला कीड़ा है, जो सुबह, दोपहर और शाम जमीन ही खाता है।" बड़ी बात यह कि यह विवादित पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के सामने दिया गया।

सारी मर्यादा लांघ गए कांग्रेस MLA अभय मिश्रा

सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने "न्याय सत्याग्रह आंदोलन" के दौरान भरे मंच से रीवा जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, हर गली-मोहल्ले में शराब खुलेआम बिक रही है और युवाओं को नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। उनका आरोप था कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है, और रीवा के पुलिस अधीक्षक को उन्होंने “अर्द्ध-नारीश्वर” कहकर संबोधित किया। अभय मिश्रा ने शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए पुलिस अधीक्षक को आधा पुरुष और आधा महिला बता दिया।

Advertisment

publive-image

एसपी को लेकर क्या बोले विधायक मिश्रा?

अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि रीवा के SP ने भोपाल में 50 लाख रुपये देकर पदस्थापना हासिल की है और वे “शराब के ठेकों में पले-बढ़े” हैं। उनका एकमात्र मकसद अपनी कुर्सी बचाना है, जिसके लिए वे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की “चरण वंदना” में जुटे रहते हैं। विधायक ने तीखे शब्दों में कहा कि "रीवा को जलने दो। जिसकी इज्जत लूटनी हो, जिसे गोली मारनी हो, सब चलने दो, बस कुर्सी बची रहनी चाहिए।"

बोलने वालों पर मुकदमा, अपराधियों को संरक्षण?

उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्ला जी के इशारे पर कांग्रेस के उन नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। वहीं, गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों यहां तक कि हत्या के आरोपी (IPC 302) के नाम एफआईआर से हटा दिए जा रहे हैं।

बिगड़े बोल पर ताली बजाते रहे बड़े नेता

विधायक ने यह बयान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (umang singhar)  सहित करीब डेढ़ दर्जन कांग्रेस विधायकों की मौजूदगी में दिया। हैरानी की बात यह रही कि विधायक की अमर्यादित भाषा पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई, बल्कि मंच पर बैठे कई नेता तालियां बजाते नजर आए।

Advertisment

मंत्री–अपराधी गठजोड़ के लगाए आरोप

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा में आयोजित "न्याय सत्याग्रह आंदोलन" के मंच से प्रदेश सरकार और प्रशासन पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री और अपराधियों के बीच गहरी मिलीभगत है। विधायक ने कहा कि "दलाल कहते हैं कि मंत्री जी से मिल लो, उनकी शरण में चले जाओ। वहां जाकर आशीर्वाद ले लो तो सारे मामले खत्म हो जाते हैं। अगर कोई अपराधी मंत्री से न मिले, तो उसे जिलाबदर कर दिया जाता है।" अभय मिश्रा का कहना था कि गंभीर आपराधिक मामलों में भी कोई कार्रवाई नहीं होती, और प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह पक्षपातपूर्ण हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें...Smart Meter Cyber Threat: एमपी में स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी का पाकिस्तानी कनेक्शन, ISGF के अलर्ट से मचा सियासी बवाल

रीवा में कांग्रेस ने किया था न्याय सत्याग्रह आंदोलन

अब कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है जब कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए रीवा में 'न्याय सत्याग्रह आंदोलन' की शुरुआत की थी। यह आयोजन सेमरिया विधायक अभय मिश्रा द्वारा रीवा के अमर शहीद पद्मधर पार्क में किया गया था। इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। आंदोलन के दौरान जब कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर कार्यालय के भीतर प्रवेश का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Congress mp politics mp congress Rewa NEWS umang singhar pcc chief jitu patwari Deputy CM Rajendra Shukla Semaria Congress MLA Abhay Mishra Congress MLA Abhay Mishra Controversial Statement Congress MLA Abhay Mishra Controversy Rewa SP Vivek Singh Abhay Mishra Statement Video Congress MLA Statement Rewa SP Controversy Rajendra Shukla insult
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें