/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Congress-Meeting.webp)
हाइलाइट्स
सभी कमेटियों को दिया अलग-अलग नाम
कांग्रेस राउंड टेबल पर करेगी चर्चा
बैठक को कई मायनों में माना जा रहा है खास
MP Congress Meeting: मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी अब अपने संगठनों को फिर से मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने मेगा प्लान बनाते हुए एक साथ 7 अलग-अलग कमेटी बनाई हैं। इन कमेटियों को अलग-अलग नाम दिए हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809885340028527072
सभी कमेटियों को दिया अलग-अलग नाम
कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने के ले मेगा प्लान तैयार किया है। जिसके लिए अलग-अलग 7 कमेटियों बनाई हैं।
जिनको विचारधारा और प्रशिक्षण समिति, सहभागिता और समन्वय समिति, संगठन की मजबूती विस्तार, कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति, संगठन पारदर्शिता और अनुशासन समिति, मोर्चा संगठन मजबूत समिति, महिला भागीदारी, कोर वोट बैंक समिति और संसाधन समिति नाम दिया गया है।
राउंड टेबल पर होगी चर्चा
दरअसल, एमपी कांग्रेस बड़ी बैठकें (MP Congress Meeting) कर रही है। आज हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी नेता मौजूद रहे।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही 7 कमेटियों का गठन भी किया गया। अब कमेटी के सदस्य राउंड टेबल पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के मुद्दों को लेकर आंदोलन की भी रणनीति बनाई जा सकती है।
बैठक को कई मायनों में माना जा रहा है खास
बता दें कि जून के आखिरी सप्ताह में ओडिशा सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी भोपाल आए थे।
जिन्होंने लगातार 2 दिनों तक लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से चर्चा की थी।
अब एक बार फिर कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है, जिसे कई मायनों में खास माना जा रहा है।
कमटियों के जरिए बनाएंगे आगे की रणनीति
मध्यप्रदेश कांग्रेस समितियों के माध्यम से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएगी। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए मेगा प्लान तैयार करेगी।
प्रदेश के मुद्दों को उठाने और आंदोलन को लेकर भी प्लान तैयार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: 29 की 29 सीटें दी है: जल्द बनेगी सीधी की वायरल महिला के गांव की सड़क, वीडियो बनाकर की थी PM मोदी से अपील
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें