भोपाल। राजधानी भोपाल में आज विधानसभा के बाहर अलग ही नजारा देखने को मिला। कमलनाथ के नेतृत्व में हुए मौन धरना MP congress Maun Dharna के दौरान कांग्रेस नेता हाथों में खिलौना ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और गांधी प्रतिमा पर किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने मौन धरना दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। दरअसल शीतकालीन सत्र में कांग्रेस की ट्रैक्टर से विधानसभा घेराव की तैयारी थी, लेकिन कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र स्थगित हो गया।जिसके बाद कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और आज कांग्रेस नेताओं ने मौन धरना दिया।
आज से किसान तिरंगा संघर्ष यात्रा शुरू
कांग्रेस ने आज से किसान तिरंगा संघर्ष यात्रा शुरू कर दी। इसे सेवादल निकाल रहा है। यह 15 जनवरी तक चलेगी। किसान तिरंगा संघर्ष यात्रा 7 भागों में निकाली जाएगी। प्रत्येक जिले से मिट्टी, अनाज लेकर सेवा दल के कार्यकर्ता 15 जनवरी को भोपाल लौटेंगे। कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर मंच पर कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, सज्जन वर्मा, गोविंद सिंह, रामनिवास रावत और पीसी शर्मा मौजूद रहे।
डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान
कांग्रेस के खिलौना ट्रैक्टर लेकर धरने पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के उम्रदराज बालक राहुल बाबा को मनाने के लिए वयोवृद्ध कांग्रेसी कमलनाथ ने नायाब तरीका खोजा है। पहले आलू से सोना,अब का ट्रैक्टर खिलौना। खिलौना ट्रैक्टर लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किसानों को समझ आये न आये, लेकिन राहुल बाबा को पसंद आएगा। शायद इटली से लौट आएं।
नवनिर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई
उधर नवबंर महीने में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत हासिल करने वाले सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों का आज विधानसभा स्थित प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धन्यवाद दिया।
शीतकालीन सत्र की होनी थी शुरूआत
गौरतलब है कि 28 दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरूआत होनी थी,लेकिन कोरोना विधानसभा कर्मचारी और विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के कारण सत्र का स्थागित कर दिया गया। सत्र स्थागित की जानकारी देते हुए संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि कोरोना के चलते सत्र स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसी बीच संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था कि अब अगला बजट सत्र ही होगा। जिन विधायकों ने प्रश्न लगाए उनसे मंत्री वन टू वन बातचीत करेंगे। प्रश्न लगाने वाले विधायकों की समिति बनाई जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि 50 से ज्यादा कर्मचारी और 10 विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव हुए है।