भोपाल। राजधानी में चल रही कांग्रेस MP Congress Marathon Baithak 2021 की मैराथन बैठक का आज दूसरा दिन है। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी साथ ही संगठन की मजबूती के लिए बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।
कहां कहां होना है उपचुनाव ?
खंडवा लोकसभा सीट,
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट,
विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन
रैंगांव विधानसभा सीट,
विधायकर जुगल किशोर बागरी का निधन
जोबट विधानसभा सीट,
विधायक कलावती भूरिया का निधन
गौरतलब है कि कांग्रेस में सोमवार से 4 दिनों तक मैराथन बैठकों का दौर चलेगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ गुरुवार तक भोपाल में रहेंगे। कमलनाथ चार दिनों तक नियमित रूप से कोर ग्रुप के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों से चर्चा करेंगे। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ इसके बाद अगले सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को छिंदवाड़ा में रहेंगे।