Advertisment

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

सतना। Satna News: चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को जहां एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रही हैं...

author-image
Bansal News
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

सतना। Satna News: चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को जहां एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता अपनी आपसी गुटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र का है, जहां जीतू पटवारी की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक में जमकर बवाल हुआ।

Advertisment

पार्टी छोड़ने की धमकी

यहां पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रश्मी सिंह पटेल और जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दे दी। दोनों नेत्रियों का आरोप था कि नागौद सीट से एक ही व्यक्ति को टिकट देकर कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपराध कर रही है। हालांकि, इस बीच जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेत्रियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

विरोध में खुलकर बोले

बता दें कि सतना जिले की नागौद विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों में जबरजस्त घमासान मचा हुआ है। टिकट के दावेदार एक-दूसरे के विरोध में खुलकर बोल रहे हैं। कांग्रेस के सतना जिला संगठन प्रभारी जीतू पटवारी की मौजूदगी में नागौद में हुई कांग्रेस की बैठक में यह बबाल हुआ।

यह लगाया आरोप

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रश्मी सिंह पटेल और जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा का आरोप है कि नागौद सीट पर 25 सालों से एक ही व्यक्ति को टिकट देकर कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपराध कर रही अगर पुनः उसी व्यक्ति को टिकट दी गई तो पराजय सुनिश्चित है।

Advertisment

सर्वे को आधार मानकर टिकट दें

दोनों ही दावेदारों ने सर्वे को आधार मानकर टिकट देने की अपील भी की, जबकि टिकट के दावेदार पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह भी नहीं रुके। उन्होंने ने कहा कि जिन्होंने दो साल भी पार्टी की सेवा नहीं की वो नेत्रियां भी टिकट की मांग कर रही हैं। यादवेंद्र सिंह ने भी अपना इस्तीफा तक देने की बात कह दी।

आखिरकार जीतू पटवारी ने सर्वे के आधार पर पार्टी टिकट दिए जाने की बात दोहराते हुए मामला शांत कराया। मिशन 2023 में 150 सीट जीतने का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।

यह भी पढ़ें- 

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Advertisment

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Advertisment
Congress mp congress jitu patwari satna congress karyakarta Jitu Patwari in Satna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें