MP Congress Karyakarini: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद नेताओं में असंतोष और बगावत की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार को पीसीसी की दूसरी सूची जारी होने के बाद दो सचिवों ने अपने पद ठुकरा दिए। इनमें भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन बजाज शामिल हैं। मुरैना के नेता रामलखन दंडोतिया भी संयुक्त सचिव बनाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी से कहा कि उनका यह एहसान वे ब्याज समेत लौटाएंगे।
नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना का इस्तीफा
भोपाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे प्रदीप सक्सेना ‘मोनू’ ने जीतू पटवारी की टीम में सचिव के पद को ठुकरा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वे इस पद पर किसी अन्य अनुभवी या युवा साथी को पदस्थ करने का अवसर देना चाहते हैं ताकि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाया जा सके। मोनू के अलावा, इंदौर के अमन बजाज ने भी सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाए। अमन बजाज पहले ही महासचिव के पद पर रह चुके हैं।
प्रमोद टंडन ने भी दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस कमेटी की पहली सूची में 177 पदाधिकारी घोषित किए गए थे, जबकि दूसरी सूची में 158 पदाधिकारी बनाए गए हैं। अब पीसीसी में कुल 355 पदाधिकारी हो गए हैं। पहली सूची आने के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने भी इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस नेता दंडोतिया ने कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से बात करके आगे का फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि वह 12 दिनों से विजयपुर के वीरपुर सेक्टर में काम कर रहे थे और कल शाम को वापस आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Politics News: Congress में बगावत पर BJP विधायक Rameshwar Sharma का तंज, Jitu Patwari ने सबकी दीपावली खराब कर दी
इंदौर शहर कार्यवाहक ने पद स्वीकार करने से किया इनकार
दिवाली के कारण वह दो-चार दिन घर पर रहकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उसके बाद आगे की रुपरेखा तय होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह जिले के नेताओं का कोई षडयंत्र नहीं है, बल्कि जब हाकिम बेदर्द हो तो वहां फरियाद करने का कोई फायदा नहीं है। इंदौर के कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज ने जीतू पटवारी की टीम में सचिव के पद को ठुकरा दिया। उन्हें हाल ही में इस पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अमन बजाज ने जीतू पटवारी को पत्र लिखकर पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया।