Advertisment

MP कांग्रेस कार्यकारिणी पर घमासान: बैठक में जीतू पटवारी से भिड़े अजय सिंह, PCC चीफ से पूछे तीखे सवाल तो मिला ये जवाब !

MP Congress Jitu Vs Ajay Singh: मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को घोषित हुए वक्त जरूर बीत गया हो, लेकिन नई टीम को लेकर रोष कम नहीं हुआ है। विरोध के स्वर अब भी उठ रहे हैं। PCC में हुई बैठक में यही विरोध देखने मिला।

author-image
Rahul Garhwal
MP Congress Jitu Patwari Vs Ajay Singh Pcc Meeting Update

MP Congress Jitu Vs Ajay Singh: मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित हुए करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। हालांकि अब भी इस नई टीम को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नई कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में शामिल कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट से कांग्रेस विधायक के तीखे तेवर नजर आए।

Advertisment

फिर नाराज हुए राहुल भैया

बैठक में शामिल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अजय सिंह राहुल भैया ने भरी बैठक में संगठन और प्रभारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से उन्होंने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। इससे प्रभारी सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे।

जिलाध्यक्ष को सबके सामने खड़ा किया

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक तमाम कांग्रेस नेताओं के बीच अपनी बात रखते हुए अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा किया। उन्होंने जिलाध्यक्ष से पूछा कि आप बताइए भैया अध्यक्ष जी, प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं या नहीं ? जिलाध्यक्ष ने हां में सिर हिलाया, जिसके बाद कुछ वक्त के लिए मीटिंग में सन्नाटा पसर गया।

[caption id="attachment_734211" align="alignnone" width="560"]MP Congress Jitu Vs Ajay Singh PCC में बैठक[/caption]

Advertisment

जीतू पटवारी ने भी दिया जवाब

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक PCC जीतू पटवारी ने भी अजय सिंह के सवालों का स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। अगर आपको सिस्टम ब्रेक करना है तो फिर संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इस पर अजय सिंह राहुल ने कहा कि संविधान में बदलाव हो या न हो लेकिन जिले में एक प्रभारी हो।

ये खबर भी पढ़ें: PCC में बैठक: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिलों में प्रभारी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, मीटिंग में नहीं पहुंचे कमलनाथ

पहले भी सवाल उठा चुके हैं अजय सिंह

मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर अजय सिंह पहले भी सवाल उठा चुके हैं। जीतू की नई टीम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा था कि जिन नेताओं के कारण मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बुरा हाल हुआ, आज भी उनकी चल रही हो तो फिर कोई क्या करें। राहुल भैया ने कहा था कि 20 साल हो गए और उन्हीं लोगों के चलते निर्णय हो रहे हैं, यह कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: शिवपुरी में महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट की जैकेट, सुनिए अपनी पत्नी को लेकर क्‍या बोले?

mp congress jitu patwari MP Congress meeting Ajay singh pcc chief jitu patwari MP Congress Jitu Vs Ajay Singh Congress MLA Ajay Singh Jitu Patwari Vs Ajay Singh MP Congress Executive Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें