MP Congress : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों प्रदेश के दौरे पर है। इसी कड़ी में कमलनाथ शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पोहरी पहुंचे थे। कमलनाथ् ने यहां एक जनसभा को संबोधित भी किया था। इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने खुद के चुनाव न लड़ने के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे।
कमलनाथ कहां से लड़ेंगे चुनाव?
जानकारी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं। आज हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि मैं पूरा विश्वास दिलाता हूं की हम अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। 215 महीने से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसमें से 190 महीने शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं। हमारी सरकार 15 महीने रही जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में चले गए, आज मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगा जा रहा है। जब सीएम पूछा गया की वह कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने बताया कि वह चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन सीट अभी तय नहीं की है। उन्होंने आगे कहा कि मैं छिंदवाड़ा विधानसभा का नहीं हूं छिंदवाड़ा ज़िले की सौसर विधानसभा का हूं। मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, सौसर या छिंदवाड़ा से।
सीएम चहरे को बोले कमलनाथ
सीएम चेहरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई नई बात नहीं की है। मैंने स्वयं इस बात को कई बार दोहराया है कि मैं किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं। मेरा लक्ष्य, मेरा सपना मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने का है। मैंने सारा जीवन अपनी जवानी मध्य प्रदेश के लिए समर्पित कर दी। अभी 5 दिन पहले ही मेरे साथ दिग्विजय सिंह ग्वालियर और मुरैना में मौजूद थे। मेरे साथ अरुण यादव भी मौजूद थे। अजय सिंह भी मेरे साथ उमरिया में मौजूद रहे।