Advertisment

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: इंदौर पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने दिया इस्‍तीफा, जीतू पटवारी को पत्र लिखकर बताई वजह

MP Congress Pramod Tandon Resign: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार रात अपनी नई 177 सदस्यीय कार्यकारिणी का ऐलान किया

author-image
Aman jain
MP Congress Pramod Tandon Resign

MP Congress Pramod Tandon Resign

MP Congress Pramod Tandon Resign: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार रात अपनी नई 177 सदस्यीय कार्यकारिणी का ऐलान किया, जिसमें इंदौर के नेताओं को भी शामिल किया गया है।

Advertisment

इस घोषणा के बाद इंदौर के पूर्व शहर अध्यक्ष, कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने बगावती (MP By Election) तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850417170091769949

उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (MP Congress Pramod Tandon Resign) को एक पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की वजह बताई। गौरतलब है कि प्रमोद टंडन को नई कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।

पत्र लिखकर बताई वजह

प्रमोद टंडन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वे अपनी भूमिका (MP By Election) का निर्धारण बाद में करेंगे।

Advertisment

publive-image

प्रमोद टंडन ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में वापसी की थी, जबकि उन्होंने 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में लुढ़का पारा: पचमढ़ी में दर्ज की सबसे ज्यादा ठंड, धनतेरस पर हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

जीतू पटवारी की नई टीम

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को जीतू पटवारी की (MP Congress Pramod Tandon Resign) नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस नई टीम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisment

इसके अलावा, कार्यकारिणी (MP By Election) में 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। यह 177 सदस्यीय टीम 10 महीने के बाद बनाई गई है और कांग्रेस ने यह घोषणा उस समय की है जब प्रदेश में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें- बैतूल में भीषण सड़क हादसा: मिनी ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर मौत, कई घायल

mp news in hindi MP news MP By Election एमपी उपचुनाव एमपी न्यूज इन हिंदी vijaypur By election MP Congress Pramod Tandon Resign Political News एमपी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें