Advertisment

MP Congress: 2028 के विधानसभा चुनाव में जिलाध्यक्षों को नहीं उतारेगी Congres, क्या इन 6 विधायकों के कटेंगे टिकट ?

Madhya Pradesh Congress: दिल्ली एआईसीसी हेडक्वार्टर में राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के चुने हुए जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी गलियारों में कानाफूसी शुरू हो गई है।

author-image
sanjay warude
MP Congress Rahul Gandhi

MP Congress Rahul Gandhi

हाइलाइट्स

  • प्रत्याशियों के चयन में होगी जिलाध्यक्षों की भूमिका
  • एमपी के 71 जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी ने की बात
  • AICC हेडक्वार्टर पहुंचे थे MP के सभी जिलाध्यक्ष
Advertisment

Madhya Pradesh Congress: दिल्ली एआईसीसी हेडक्वार्टर में राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के चुने हुए जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी गलियारों में कानाफूसी शुरू हो गई है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के 71 जिलाध्यक्षों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि, 2028 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने में जिलाध्यक्षों की भी सलाह ली जाएगी। इसके बाद ये चर्चाएं शुरू हो गई है कि, क्या जिन विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इस बार उनका टिकट कटेगा।

दरअसल कांग्रेस ने 6 जिलों में अपने विधायकों को अध्यक्ष बनाया है, इसमें राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, तराना विधायक महेश परमार, बैहर विधायक संजय उईके, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल शामिल हैं। अगर ऐसा हुआ तो जिन 71 नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया है, उन्हें भी विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो अभी विधानसभा चुनाव में करीब 3 साल का वक्त है। अगर जिलाध्यक्षों का टिकट कटा भी तो उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान एडजस्ट किया जाएगा।

Advertisment

जिसका अच्छा काम, वो आगे बढ़ेगा

उधर बैठक में 71 जिलाध्यक्षों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि, जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वो आगे बढ़ेगा। कोई कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो, उसे जिलाध्यक्ष की बात माननी ही पड़ेगी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की असली ताकत बताया।

जो जिले में ताकतवर, उसे चुना जिलाध्यक्ष

राहुल ने आगे कहा कि- कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में तय हुआ था कि जो व्यक्ति कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाला हो उसे चुना जाएगा। चाहे उसने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन न किया हो या नहीं। हमारे पर्यवेक्षकों की राय पर ऐसे अध्यक्ष चुने गए हैं जो जिले में ताकतवर हैं।

वोटर लिस्ट की जांच करेंगे जिलाध्यक्ष

नए जिला अध्यक्षों को आलाकमान की ओर से बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है। पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों को वोटर लिस्ट की जांच करने का टारगेट सौंपा है। जिलाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के मतदाता सूची का पुननिरीक्षण करेंगे। 31 अगस्त को तलाम में 'वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम' होगा, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BJP Controversy: संभागीय बैठक में धक्कामुक्की, महिला सांसद सुमित्रा वाल्मिक का चश्मा टूटा, JP Nadda ले रहे थे मीटिंग

BJP Controversy

BJP National President JP Nadda Jabalpur Visit Update: जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ने संभाग स्तर की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान इतनी भीड़ थी कि, धक्कामुक्की में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक का चश्मा तक टूट गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Rahul Gandhi Statement rahulgandhi madhyapradeshnews MP Congress district presidents MP Congress District Presidents Role 2028 MP Assembly Election MPElection2028 CongressPolitics AssemblyElection CongressDistrictPresident PoliticalUpdate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें