Advertisment

MP Congress District Presidents Controversy:नई सूची के बाद से इस्तीफे शुरू, डैमेज कंट्रोल में जुटे PCC चीफ जीतू पटवारी !

MP Congress District Presidents Controversy: मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद जारी कांग्रेस के 71 जिलों के अध्यक्षों पर संगठन में विरोध बढ़ गया है। अब कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

author-image
sanjay warude
MP Congress District Presidents Controversy

MP Congress District Presidents Controversy

हाइलाइट्स

  • एमपी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची पर बढ़ा विरोध
  • विरोध के बीच पीसीसी चीफ ने एक्स पर किया पोस्ट
  • पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा- आगे करेंगे एडजस्ट
Advertisment

MP Congress District Presidents Controversy: मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद जारी कांग्रेस के 71 जिलों के अध्यक्षों पर संगठन में विरोध बढ़ गया है। अब कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को आगे एडजस्ट करने की बात कही है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि कांग्रेस परिवार के जांबाज साथियों, अब हमें मिलकर संगठन सृजन अभियान के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ाना है! कांग्रेस के विचार और संस्कार को जन-जन तक, पंचायतों तक लेकर जाना है! सभी के सर्वश्रेष्ठ योगदान से ही सशक्त संगठन मप्र में कांग्रेस की पहचान है! संगठन निर्माण की इस प्रकिया में चयन से वंचित रहे साथियों को शीघ्र ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी! अगले मोर्चे के लिए भी हमें जी-जान से जुटकर तैयारी करनी है! जन-मन/घर-घर तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाना है! सिर्फ एक लक्ष्य कि 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना है!

https://twitter.com/jitupatwari/status/1956967947676656084

राघौगढ़ में जलाया पटवारी का पुतला

मध्यप्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों की इस नई लिस्ट में 5 विधायक, 8 पूर्व विधायक और 4 महिलाओं को भी कमान दी गई है। गुना में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। विरोध में राघोगढ़ के आरोन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारों के साथ उनका पुतला जलाया गया।

Advertisment

बुरहानपुर में प्रवक्ता पद से इस्तीफा

बुरहानपुर में पूर्व विधायक रवींद्र महाजन को ग्रामीण अध्यक्ष बनाए जाने पर लोनी के सरपंच प्रतिनिधि हेमंत पाटिल ने कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष और प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। यहां शहर अध्यक्ष हर्ष रिंकू टॉक को लेकर भी अंदर ही अंदर विरोध किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप

कुछ जिलों में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पर लगाया बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य से अपना इस्तीफा दिया है। ईधर देवास जिले के गौतम बंटू गुर्जर ने भी इस्तीफा दिया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Hurun India Most Valuable Family Business: कौन है MP का सबसे मूल्यवान घराना ? लिस्ट में बंसल ग्रुप का भी नाम, देखें सूची

Hurun India Most Valuable Family Business

Hurun India Most Valuable Family Business List 2025: देश की मोस्ट वैल्युएबल फैमिली बिजनेस की सूची में भोपाल के बंसल ग्रुप को भी शामिल किया गया है। 4,400 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ बंसल ग्रुप मध्यप्रदेश का दूसरा प्रमुख कारोबारी परिवार बन गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Burhanpur raghogarh MPPolitics MP Congress District Presidents Controversy PCC Chif Jeetu Patwari Raghogarh MLA Jaiwardhan Singh Brhanpur Ravindra mahajan #CongressMP #JeetuPatwari #DistrictPresidentList #मध्यप्रदेशकांग्रेस #जयवर्धनसिंह #PCCChief #PoliticalNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें