Advertisment

MP Congress : कांग्रेस के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस रिमांड पर भेजा

MP Congress : कांग्रेस के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस रिमांड पर भेजा, MP Congress: Difficulties of two Congress leaders increased, sent on police remand

author-image
Bansal News
MP Congress : कांग्रेस के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस रिमांड पर भेजा

हरदा/रतलाम। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता मुश्किल में पड़ गए हैं। जहां एक नेता पर हत्या के केस दर्ज किया गया है तो दूसरे कांग्रेस ने ता को HC में सरेंडर करते ही जेल भेज दिया गया है। बता दें कि हरदा में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। वे जनपद अध्यक्ष के पति है। जानकारी के मुताबिक युवक के साथ जमकर मारपीट करने का उनपर आरो लगा है, जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी। 9 दिसंबर को बैटरी चोरी के शक में यह मारपीट की गई थी। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

Advertisment

इस मामले पुलिस के बताए अनुसार अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए हरदा कांग्रेस जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति धर्मेंद्र पटेल को ही हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार एक डंपर की बैटरी चोरी किए जाने के शक में मारपीट की गई थी, जिसके बाद अनिल माणिक की मौत हो गई थी। मृतक युवक धर्मेंद्र पटेल के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। करीब एक महीने पहले ही उसने यहां से काम छोड़ा दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पटेल व अन्य को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इधर रतलाम में कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने HC में सरेंडर किया, जिसके बाद इंदौर HC के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। मनोज चावला पर खाद केंद्र पर हंगामा करने और खाद लूट का मामला दर्ज किया था। रतलाम जिले के आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने इंदौर हाईकोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक रतलाम जिले के आलोट में 10 नवम्बर के दिन खाद वितरण केंद्र पर चावला द्वारा हंगामा किया जाने का आरोप है। मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मनोज चावला के साथ अन्य पर खाद लूट का मामला दर्ज किया था।

Congress Congress party mp congress congress party latest video congress party news congress party video indian national congress Congress president Congress MP madhya pradesh congress mp congress news Congress President Election Congress meeting congress president rahul gandhi BJP Vs Congress congress vs bjp congress rebel mlas congress bharat jodo yatra mp congress latest news congress polls shashi tharoor congress congress mp speech MP Congress: Difficulties of two Congress leaders increased sent on police remand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें