MP Congress Dharna: मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस नेता सभी ब्लॉक में धरना देगें। प्रदर्शन में किसानों की समस्या, क्राइम और करप्शन जैसे तमाम मुद्दों को उठाया जाएगा।
आपको बता दें कि ये धरना ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में होगा। इसके लिए पार्टी ने अपने सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसद, पदाधिकारी और नेताओं को धरने में शामिल होने लिए दिए हैं।
MP के सभी ब्लॉक में कांग्रेस का धरना आज: किसानों की समस्या, क्राइम और करप्शन को लेकर राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन#MPNews #MPCongress #Congress https://t.co/5IrNFhyCPq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 4, 2024
इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस आज धरने में दलित, बढ़ते क्राइम, महिला उत्पीड़न, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को उठाएगी। इसे लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कांग्रेस के नेता धरना देंगे।
राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन
कांग्रेस के नेता धरना देते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी देंगे। प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते एमपी की बीजेपी सरकार में होने वाले घोटालों, किसान विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, महिलाओं-बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को रोकने में हो रही असफलता की ओर ध्यान आकर्षित कराएंगे।
किसानों की समस्या का उठाएंगे मुद्दा
कांग्रेस के इस धरने में किसानों की समस्या को लेकर भी मुद्दा उठाया जाएगा। प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान, खाद-बीज की कमी, आर्थिक परेशानी जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। भारी भरकम बिजली के बिल, मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प जब्त करने की कार्यवाही की बात भी उठाएंगे। सड़कों में गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं और भ्रष्टाचार पर भी आवाज बुलंद की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर असेंबल, 400 टन वजनी ब्रिज को 3 घंटे में रखा