इंदौर। MP Congress कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार दीपक जोशी बागली विधानसभा के दौरे पर निकले। अपने दौरे को दीपक जोशी ने नई शुरुआत की। उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। दोनों ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। Deepak Joshi साथ ही ये भी दावा किया कि बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता दीपक जोशी के संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें- “द केरला स्टोरी” फिल्म देखने पहुंचे युवक को कुछ लोगों ने घेरकर पीटा
वहीं 18 मई को शिवराज सिंह चौहान के देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के दौरे पर भी आने वाले हैं। MP Congress इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो भी दीपक जोशी के साथ उसी दिन बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में सविधान बचाओ सभा करेंगे। Deepak Joshi
यह भी पढ़ें- छग की राजनीति पर एक नजर; यहां पढ़िए “कांग्रेस” की कुमारी शैलजा, “बीजेपी” और “आप” की खबर
यह भी पढ़ें- MP में सरकारी स्कूल के छात्रों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर मिलेगा 5% आरक्षण, आदेश जारी
यहां बता दें कि 6 मई 2023 को बीजेपी को विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा झटका देते हुए दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कमलनाथ ने दीपक जोशी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इसके पहले उनकी बहिन ने उन्हें तिलक लगाकर नए सफर की शुरूआत की शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं समर्थकों का जमावड़ा पहले से ही उनके निवास पर था।
बेटे द्वारा रोके जाने पर क्या कहा MP Election 2023
आपको बता दें कि बेटे द्वारा रोके जाने और उसके भाजपा BJP में ही रहने के निर्णय पर दीपक जोशी ने कहा कि ये बेटे का निर्णय है कि वह किस विचारधारा के साथ रहे। गौरतलब है कांग्रेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी के बेटे जयवर्धन जोशी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके वायरल होने पर दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर संशय पैदा होने लगा था।